[ad_1]

फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली स्थित उनका सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह ने अब राहुल गांधी को ऑफर दिया है कि वो उनके बंगले में रह सकते हैं। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा में अयोग्य करार दिए जाने के बाद दिल्ली में स्थित उनके सरकारी बंगले को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है, वो मेरे घर में रह सकते हैं।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी उदार हृदय वाले इंसान हैं और उनके लिए पूरा देश एक परिवार की तरह है। दिग्विजय सिंह ने कहा ‘राहुल जी मेरा घर आपका घर है और मैं आपका स्वागत करता हूं। अगर आप यहां आकर रहते हैं तो मैं खुद को भाग्यशाली समझंगा। बता दें कि दिग्विजय सिंह का आधिकारिक आवास नई दिल्ली में है।’
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी नोटिस जारी कर यह कहा गया है कि 22 अप्रैल तक वो सरकारी बंगले को खाली कर दें। मानहानि से जुड़े एक मुकदमे में राहुल गांधी को सजा होने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई है। राहुल गांधी अब वायनाड से सांसद नहीं है। लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने राहुल के आधिकारिक आवास को लेकर यह निर्णय लिया था जिसके बाद राहुल गांधी को नोटिस भेज कर कहा गया था कि वो आवास खाली करें। राहुल गांधी 12, तुगलक लेन में साल 2005 से रह रहे थे।
[ad_2]
Source link

