Home मध्यप्रदेश Indore News:एक अप्रैल से प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन, 779 कॉलोनियों में बढ़ाई,...

Indore News:एक अप्रैल से प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन, 779 कॉलोनियों में बढ़ाई, बाकी शहर में पुरानी दरें – New Property Guidelines From April 1, Increased In 779 Colonies, Old Rates In The Rest Of The City

38
0

[ad_1]

इंदौर के 700 इलाकों में बढ़ेगी गाईड लाइन

इंदौर के 700 इलाकों में बढ़ेगी गाईड लाइन
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

इंदौर में नई प्रॉपर्टी गाइडलाइन 1अप्रैल से लागू हो रही है। जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में गाइडलाईन में इजाफा नहीं हुआ। सिर्फ 667 क्षेत्रों में ही गाइडलाइन में बढ़ोतरी होगी। जिले में 4.42 प्रतिशत की औसत वृद्घि गाइडलाइन में की गई है। बाकी 4212 लोकेशन पर पुरानी दरें ही लागू होगी। उपमहानिरीक्षक पंजीयक बालकृष्ण मोरे ने बताया कि बढोतरी में वे इलाके रखे गए है, जहां गाइडलाइन से तीन-चार गुना में पंजीयन हुए है।  

इंदौर में कुल 4988 लोकेशन हैं। इनमें 700 से ज्यादा लोकेशनों पर गाइडलाइन से ज्यादा पर रजिस्ट्री होने पर पंजीयन विभाग ने वहां गाइडलाइन बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया। जिसे केंद्रीय मूल्याकंन समिति ने मंजूरी दी है। प्रस्तावित गाइडलाइन में पांच से लेकर 25 प्रतिशत तक गाइडलाइन में इजाफा होगा,जबकि शहर की पुराने इलाके, अवैध कालोनियों, बस्तियों की गाइडलाइन में बदलाव नहीं किया जा रहा है।

इन काॅलोनियों मेें बढ़ी गाइडलाइन

शहर की वृंदावन ग्रीन रंगवासा, पाकिजा सिटी बिहाडि़या, सरदार पटेल नगर तिल्लौर खुर्द, सुले टाउन रंगवासा, ईश्वरी ग्रीन्स हुकमाखेड़ी, अेामेक्स ग्रीन होम्स, मायाखेड़ी, माउंट पार्क निपानिया, सहित मायाखेड़ी, बडि़या कीमा, कबीटखेड़ी,जाख्या, रेवती, पालिया हैदर, पुआर्डा-जुर्नादा, बरदरी, मांगलिया, बिज्जूखेड़ी के नई काॅलोनियां कलेक्टर गाइडलाइन में शामिल है। बढोतरी भी इन इलाकों में ही गई है।

इन काॅलोनियों में 6 हजार रुपये वर्गमीटर से लेकर 15 हजार रुपये वर्गमीटर के भाव में सौदे हुए है, लेकिन अभी तक काॅलोनियों के बजाए इलाकों के हिसाब से बनी गाइडलाइन से पंजीयन होते थे। शहरी सीमा से सटी नई 170 काॅलोनियां भी गाइडलाइन में शामिल की गई है। रियल एस्टेट के जानकारी अरविंद गुप्ता के अनुसार सुपर काॅरिडोर, खंडवा रोड और गोम्मटगिरी की तरफ नई काॅलोनियां तीन से चार सालों में तेजी से बसी है और ज्यादातर खरीदी-बिक्री के सौदे भी वहां हो रहे है ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here