[ad_1]

लाड़ली बहना योजना
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के आवेदन शनिवार से लेना शुरू हो गए। अधिक भीड़ की वजह से पहले ही दिन शिविरों में अव्यवस्था हो गई। इसके कारण शिविरों में पहुंचीं महिलाओं को कई जगह बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह तो लिंक फेल होने की वजह से कई वार्डों में दोपहर बाद तक आवेदन जमा नहीं हुए। महिलाओं की भीड़ सुबह से लग गई थी लेकिन देर तक काम नहीं होने की वजह से कई जगह गुस्सा देखा गया। कई जगह जनप्रतिनिधियों ने कहा कि समय पर कर्मचारी नहीं पहुंचने से दिक्कत हुई।
सुबह 6 बजे से लगी लाइन, 12 बजे पहुंचे कम्प्यूटर ऑपरेटर
पार्षद कुणाल सोलंकी ने बताया कि पालदा-पत्थर मुंडला क्षेत्र में शिविर की जगह बदल दी गई। वार्ड के रहवासियों ने शिकायत की कि पत्थर मुंडला में कोई शिविर नहीं लगा। पालदा क्षेत्र में कुछ ही मीटर की दूरी पर दो शिविर लगा दिए गए। ऐसे में महिलाओं को काफी दूर तक आना पड़ा। इन शिविरों में भी कंप्यूटर आपरेटर दोपहर 12 बजे तक नहीं पहुंचे। कुणाल ने बताया कि शिविर का समय सुबह 8 बजे से था। छह बजे से महिलाएं नंबर लगाने पहुंच गईं थीं। दोपहर तक कंप्यूटर ऑपरेटर के आने का इंतजार करतीं रहीं। बाद में ऑपरेटर पहुंचा तो आवेदन की ऑनलाइन लिंक फेल हो गई और सर्वर डाउन हो गया। महिलाओं को बिना पंजीयन लौटना पड़ा।
सभी वॉर्ड में लग रहे शिविर
शहर में सभी वॉर्ड में महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविर लगे हुए हैं। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी योजना के प्रचार में दिनरात जुटे हुए हैं। शिविर शुरू होते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी कई जगह निरीक्षण के लिए पहुंचे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने वार्ड 57 में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्था का अवलोकन किया। माता-बहनों को लाड़ली बहना योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुरेश टाकलकर भी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link



