Home मध्यप्रदेश Gwalior Crime:इंसान बना हैवान…बेजुबान पिल्ले की उसकी मां की आंखों के सामने...

Gwalior Crime:इंसान बना हैवान…बेजुबान पिल्ले की उसकी मां की आंखों के सामने डंडों से पीट-पीटकर कर हत्या – Gwalior Crime A Dumb Puppy Was Beaten To Death With Sticks In Front Of Its Mother

36
0

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ग्वालियर जिले में एक बार फिर बेजुबान पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक लाठी से कुत्ते के पिल्ले को पीट-पीट कर मार डाला। मौके पर मौजूद पिल्ले की बेजुबान मां चिल्लाती रही, लेकिन अपनी हैवानियत के आगे उस युवक को कोई दया नहीं आई। वीडियो वायरल होने के बाद एनिमल लवर्स थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि झांसी रोड थाना इलाके के हरिशंकर पुरम का यह वीडियो है। इस वीडियो में युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दे रहा है और वह के घर के सामने रुका। उसके बाद गाड़ी से उतर कर उसने सीधे ताबड़तोड़ लाठियों की बौछार उस बेजुबान पिल्ले पर करना शुरू कर दिया। युवक ने जब लाठी पिल्ले को मारी तो वह घायल हो गया और दूसरी लाठी में पिल्ले की जान चली गई। उसके बाद भी यह हैवान युवक नहीं रुका और लगातार मृतक पिल्ले पर लाठियां बरसाता रहा।

बेजुबान मां चिल्लाती रही…

पास में ही मौजूद पिल्ले की बेजुबान मां अपनी बेटे को मरते हुए देख रही थी और चिल्ला रही थी। बेजुवान को बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जब यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा है तो पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, जब इसकी जानकारी एनिमल लवर्स को लगी तो वह थाने पर इकट्ठे हुए और उन्होंने आरोपी युवक को जल्द से जल्द तलाश कर उसकी खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here