[ad_1]

नीम के पेड़ पर बैठा तेंदुआ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्वालियर इलाके में तेंदुआ घुसने से दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि शहर के सिथौली इलाके में एक नीम के पेड़ पर बैठा तेंदुआ लोगों ने देखा और अपने कैमरे में कैद किया। सोशल मीडिया पर तेंदुए की फोटो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और उसके बाद मौके पर जाकर तलाश की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नीम के पेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था, जब लोगों ने देखा तो उसके दहशत से सभी लोग मौके से भाग गए।
बताया जा रहा है कि आईटीएम यूनिवर्सिटी के पास बरुआ गांव में एक नीम के पेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था, उसी दौरान कुछ गांव के लोग वहां से निकल रहे थे धूप की वजह से उन्होंने जब पेड़ की छांव लेना चाही और ऊपर देखा तो तेंदुआ बैठा हुआ था। डर के कारण वह मौके से भाग गए, लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल में तेंदुआ का फोटो कैद कर लिया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने उसकी लोकेशन पर तलाश शुरू कर दी है। वन विभाग के रेंजर ने बताया है कि गांव में तेंदुए के पग मार्क मिले हैं, लेकिन वह कहां और किस तरफ गया है इसकी जांच की जा रही है।
बता दें, ग्वालियर के आसपास तेंदुआ देखने की खबरें लगातार मिल रही हैं। इससे पहले भी तेंदुआ शहर के आसपास के इलाकों में देखा गया उसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लेकिन वन विभाग उसकी तलाश नहीं कर पाया। बता दें, 26 फरवरी को गौरा गांव के खेत में तेंदुआ पाया गया था, लेकिन उसे पकड़ने में कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी। वहीं, 22 दिसंबर 2022 को शहर के अंदर कॉलोनियों में रात्रि में तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था।
[ad_2]
Source link



