Home मध्यप्रदेश Mp News:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- राहुल गांधी अपराधी नहीं तो सात बार...

Mp News:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- राहुल गांधी अपराधी नहीं तो सात बार जमानत पर क्यों – Mp News: Home Minister Narottam Mishra Said – If Rahul Gandhi Is Not A Criminal Then Why Is He On Bail Seven T

39
0

[ad_1]

राहुल गांधी और नरोत्तम मिश्रा

राहुल गांधी और नरोत्तम मिश्रा
– फोटो : Social Media

विस्तार

राहुल गांधी की सजा को लेकर कांग्रेस नेताओं के अपराधी नहीं होने की बात कहने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी अपराधी नहीं है तो सात बर जमानत पर क्यों है?

 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के कई लोगों ने ट्वीट देखे उसमें कहा गया कि वह अपराधी नहीं है। हम कह रहे हैं अपराधी हैं। 7 बार जमानत पर हैं। अपराधी नहीं कहने वालों को बताना चाहिए कि सात बार जमानत पर क्यों है। यह बताएं। तीन बार अदालत से माफी क्यों मांगी है। यदि सत्य बोलते है तो माफी क्यों मांगते हैं। यदि वह जेल जाने से डरते नहीं है तो फिर जमानत क्यों ली यह भी बताना चाहिए। जिन लोगों की विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलने और देश में रहकर देश के लोगों बदनाम करने की आदत होती है। उन लोगों के पास इस तरह के निर्णय आ जाते हैं।

 

एनआईए ने एक शख्स से की पूछताछ 

ग्वालियर में NIA की कार्रवाई पर मिश्रा ने कहा कि एनआईए ने मौहम्मद हसन नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। 27 से 28 साल इनकी उम्र है। वह यूएई भी गया था। मध्यप्रदेश पुलिस और एनआईए ने इनसे पूछताछ की है। पूछताछ करके छोड़ दिया है इन जैसे लोगों पर हमारी पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की गतिविधि को मध्यप्रदेश में सर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हम इस तरह की मानसिकता को ही कुचल देंगे।

कमलनाथ जी किसी खेत पर दिखे क्या? 

दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने पर गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कितनी ओलावृष्टि और बारिश हुई। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी किसी एक खेत पर दिखे क्या? फिर कहते हैं कि ईवीएम खराब है। प्रदेश में बाढ़ आ गई तब भी दोनों नहीं दिखें। फिर कहते है कि ईवीएम खराब है। पूरे कोरोना काल में एक भी अस्पताल में दोनों नहीं दिखें। उनके नेता विदेश में जाकर देश को बदनाम करें फिर कहते हैं ईवीएम खराब है।

 

हमारे राष्ट्रीय नेता सतत प्रवास करते हैं

छिंदवाड़ा में अमित शाह के दौरे पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को घेरने की कोई जरूरत नहीं है। पिछली बार भी बॉर्डर पर आकर बचे हैं।  20 से 25 हजार मतों से जीते हैं। हमारे राष्ट्रीय नेता सतत प्रवास करते हैं और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हैं।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here