Home मध्यप्रदेश Bandhavgarh Tiger Reserve:मॉर्निंग सफारी में पर्यटकों को दिखे चार बाघ, दहाड़ सुनकर...

Bandhavgarh Tiger Reserve:मॉर्निंग सफारी में पर्यटकों को दिखे चार बाघ, दहाड़ सुनकर उड़े होश, देखें वीडियो – Bandhavgarh Tiger Reserve: Tourists Saw Four Tigers In The Morning Safari Were Shocked To Hear The Roar

43
0

[ad_1]

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर जोन में मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों को एक साथ चार बाघ दिखाई दिए। यह चारों बाघ वॉटर होल्स के इर्द-गिर्द देखे गए हैं। गर्मियों का सीजन आते ही अब बाघ भी पानी और ठंडे स्थान की तरफ भाग रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भी वायरल हो रहा है, जहां वॉटर होल्स के आसपास चार बाघ देखे जा रहे हैं। इन बाघों का वीडियो बनाकर पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पर्यटकों ने बाघों की दहाड़ भी सुनी जिसे सुनकर वे कुछ देर के लिए सहम गए। वायरल वीडियो में चारों बाघ पानी में बैठे गर्मी से राहत पाते नजर आ रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here