Home मध्यप्रदेश Online Fraud:अमेजन से नए कम्प्यूटर बुलवाए, पुराने पैक करवाकर वापस भेज दिए,...

Online Fraud:अमेजन से नए कम्प्यूटर बुलवाए, पुराने पैक करवाकर वापस भेज दिए, कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगाया – Online Fraud Cyber Crime Amazon Computer System

16
0

[ad_1]

Online Fraud

Online Fraud
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

ऑनलाइन बाजार की तेजी से बढ़ती दुनिया के बीच ठग भी ठगी के नए नए तरीके खोजने लगे हैं। इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दुकानदार ने अमेजन जैसी बड़ी कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। दुकानदार अमेजन कंपनी से ऑनलाइन कम्प्यूटर बुलवाता था और इसके बाद खराब कम्प्यूटर को बॉक्स में रखकर अमेजन को रिप्लेस करने के लिए भेज देता था। वह कई बार ऐसा कर चुका था और कंपनी को यह धोखाधड़ी पकड़ में नहीं आ रही थी। लंबे समय के बाद यह फर्जीवाड़ा कंपनी को समझ में आया लेकिन तब तक वह कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगा चुका था। पुलिस अभी उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

मामला नेहरू नगर की एक कम्प्यूटर दुकान का है। यहां पर पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस ने बताया कि अमित कुमार निवासी परसराम मार्ग की शिकायत पर असलम सैय्यद निवासी नेहरू नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की डिस्काउंट फैक्ट्री के नाम से दुकान है। वह कम दाम में अच्छी क्वालिटी के कम्प्यूटर लोगों को देता था। जब उसके यहां पर छापामारी की गई तब 9 सिस्टम जब्त किए गए। जांच में पता चला कि यह सभी कम्प्यूटर अमेजन से ऑनलाइन खरीदे गए थे। 

ऐसे की पूरी धोखाधड़ी

धोखाधड़ी करने में असलम ने अपने शातिर दिमाग का उपयोग किया। वह लंबे समय से यह फर्जीवाड़ा कर रहा था। वह अलग अलग नामों से कम्प्यूटर खरीदता था और सभी की डिलिवरी के लिए दुकान का पता डालता था। पेमेंट करने के लिए भी वह कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता था। कम्प्यूटर रिप्लेस होने पर अलग अलग ग्राहक के नाम आने पर कंपनी समझ नहीं पाती थी। बाद में जब रिप्लेस होने वाले सभी कम्प्यूटर का पता चेक किया गया तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दुकान पर रखे सभी कम्प्यूटर जब्त कर लिए हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here