Home मध्यप्रदेश बूथ विस्तारक अभियान दो के तहत बरही के बिचपुरा पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष,...

बूथ विस्तारक अभियान दो के तहत बरही के बिचपुरा पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष, कहा- सभी वर्गों से करें लगातार संपर्क | BJP district president reached Barhi’s Bichpura under booth expansion campaign, said – keep in constant contact with all sections

40
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • BJP District President Reached Barhi’s Bichpura Under Booth Expansion Campaign, Said Keep In Constant Contact With All Sections

कटनी41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी बूथ विस्तारक अभियान 2 के तहत बरही मंडल के शक्तिकेन्द्र बिचपुरा के बूथ पहुंचे। उन्होंने यहां पर कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन को मजबूत करना है, तो हम सभी को मिलकर बूथ समितियां को अधिक से अधिक सशक्त करना होगा। कार्यकर्ता अधिक से अधिक बूथों पर पहुंचकर उसे मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान-2 हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। संगठन की मजबूती के लिए यह महाअभियान चलाया जा रहा है। हमें सभी वर्गों के साथ व्यापक और लगातार संपर्क करना है। हमें मेरा बूथ सबसे मजबूत बनाना है और हमें उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जहां हम कमजोर हैं, इसलिए कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण के कार्य में जुटें। बूथ कार्यकर्ता भाजपा संगठन का मूल आधार हैं। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मतदान प्रतिशत बढ़े, हर मतदाता मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे यह जिम्मेदारी आप सभी को निभानी है।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला महामंत्री सतीश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, बरही नगर परिषद अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष केशव यादव, शिवगोपाल चतुर्वेदी, प्रमोद सोनी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज सिंह, जिला महामंत्री जगदीश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय माली सहित अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here