[ad_1]
बालाघाट29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट जिले के बहुचर्चित डबल मनी मामले के मास्टरमाइंड और उनके साथियों पर एक के बाद एक अपराध दर्ज होने से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बार न्यायालय की उपस्थित होने की उद्घोषणा का पालन नहीं होने पर सोमेन्द्र कंकरायने, प्रदीप कंकरायने, राकेश मंसुरे और तामेश मंसुरे पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।
लांजी थाना में दर्ज धारा 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 और धोखाधड़ी के मामले में चारों के खिलाफ केस दर्ज है। इसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जमानत निरस्त किए जाने के बाद से फरार चल रहे आरोपियों को बालाघाट न्यायालय के माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीा मनोज तिवारी की अदालत में 1 फरवरी 2023 को न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए थे। आरोपियों को 1 मार्च 2023 से पहले माननीय न्यायालय में उपस्थित होने आदेशित किया गया था। आरोपी न्यायालय में उपस्थित ना होकर लगातार फरार चल रहे हैं। इसके चलते जहां बुधवार को आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने स्थायी वारंट जारी किया गया था। अब न्यायालय की उद्घोषणा के बावजूद माननीय न्यायालय में पेश नहीं होने पर लांजी उपनिरीक्षक विजय सनस की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों सोमेन्द्र कंकरायने, प्रदीप कंकरायने, राकेश मंसुरे और तामेश मंसुरे के खिलाफ 174ए के तहत अपराध पंजीबद्व किया कर विवेचना में लिया गया है।
इनका कहना है
बालाघाट न्यायालय के माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को नियत तिथि तक न्यायालय में उपस्थित होने की उद्घोषणा किए जाने के बावजूद आरोपियों के माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर डबल मनी के आरोपी सोमेन्द्र कंकरायने, प्रदीप कंकरायने, राकेश मंसुरे, तामेश मंसुरे के खिलाफ अलग-अलग चार मामलो में 174ए का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
– कमलसिंह गेहलोत, थाना प्रभारी।
[ad_2]
Source link

