Home मध्यप्रदेश खेतों पर पहुंचे प्रभारी मंत्री कुशवाह, किसान बोले- हमारे खेत देखने तक...

खेतों पर पहुंचे प्रभारी मंत्री कुशवाह, किसान बोले- हमारे खेत देखने तक नहीं आए पटवारी | Minister in charge Kushwaha reached the fields, the farmer said – Patwari did not even come to see our fields

37
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • Minister In Charge Kushwaha Reached The Fields, The Farmer Said Patwari Did Not Even Come To See Our Fields

श्योपुरएक घंटा पहले

हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों को देखने जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह गुरुवार की देर शाम जिले के श्यामपुर इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से भी बात की और सर्वे के बाद उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जब किसानों से पूछा गया कि नुकसान देखने पटवारी आया या नहीं तो किसान बोले कि नहीं आया। यह सुनकर अधिकारी मंत्री के सामने सफाई देने लगे। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह बुधवार की शाम श्योपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कुछ विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। आवश्यक दिशा निर्देश दिए,बैठक के बाद प्रभारी मंत्री कुशवाह कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर वीरपुर तहसील क्षेत्र के ओला प्रभावित गांव श्यामपुर के खेतों में शाम करीब 6:00 बजे पहुंचे।

उन्होंने ओला से बर्बाद हुई फसलों को देखा, इस दौरान किसानों से चर्चा की और उनसे पूछा कि, आपके यहां पटवारी पहुंचा कि नहीं। तभी किसान कहने लगे कि हमारे खेत पर पटवारी नहीं पहुंचे। कुछ किसानों ने कहा कि उनकी सरसों की फसल को नुकसान हुआ है और पटवारी नुकसान लिखने से मना कर रहा है। तभी कलेक्टर और एसडीएम ने बात को संभालते हुए किसानों से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि सभी के खेतों पर पहुंचकर पटवारी नुकसान को देखेगा।

प्रभारी मंत्री ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को आशंका है तो प्रत्येक किसान को उसके खेत पर खड़ा करके वीडियो बनाया जाए इसमें अतिरिक्त खर्चा तो कोई आना नहीं है। सारा काम पारदर्शिता के साथ हो जाएगा कोई दिक्कत भी नहीं होगी। प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने हामी भरी और इसी तरह से सर्वे कराने की बात कही।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here