Home मध्यप्रदेश लोगों को खूब हंसाया, रॉक बैंड गायिका पूजा ठाकरे के गीतों पर...

लोगों को खूब हंसाया, रॉक बैंड गायिका पूजा ठाकरे के गीतों पर नाचे लोग | People laughed a lot, people danced on the songs of rock band singer Pooja Thackeray

34
0

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)8 मिनट पहले

ठाकुर शिवकुमार सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बुरहानपुर के तत्वाधान में सांस्कृतिक समारोह पर्व 2023 का आयोजन किया गया जिसमें हास्य कलाकार एहसान कुरैशी और मुंबई की रॉक बैंड गायिका पूजा ठाकरे ने प्रस्तुति दी।

एहसान कुरैशी ने अपने हास्य व्यंगों से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बुरहानपुर को लेकर भी कई हास्य व्यंग पड़े। इसके बाद मुंबई से आई रॉक बैंड गायिका पूजा ठाकरे ने अपने संगीत से सारा सभागृह नाचने को उठ खड़ा हुआ। कार्यक्रम में पूजा ठाकरे द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान किशोरीदेवी ठाकुर, विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया, पूर्व विधायक मंजू दादू, तारिकादेवी ठाकुर, जयश्री ठाकुर, धवल सिंह ठाकुर, आदित्य वीर सिंह ठाकुर, लयश्री ठाकुर उपस्थित रहे। इस दौरान कॉलेज स्टूडेंट्स को विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने पर पुरस्कृत भी किया गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here