Home मध्यप्रदेश दहेज लोभियों पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, चांद में हुआ था...

दहेज लोभियों पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, चांद में हुआ था विवाह | Police registered a case against dowry greedy, the marriage took place in the moon

17
0

[ad_1]

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चांद के जैन मोहल्ला में रहने वाली 24 साल की उमा का विवाह महज दो साल पूर्व सात मई 2021 को छिंदवाड़ा सोनपुर बस्ती में रहने वाले जितेन्द्र के साथ हुआ था, लेकिन उसे ये गुमान नहीं होगा कि उसके ससुराल पक्ष वाले दहेज लोभी है और उनकी प्रताड़ना के चलते उमा जान गवां देगी। दरअसल उमा के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे, इसके बाद जब उसे लडक़ी हुई तो ससुराल पक्ष ने उसे मायके में छोड़ दिया और दो लाख रुपए एवं सोने की चैन के बिना वापस आने से इंकार कर दिया। कई बार सुलह के प्रयास हुए, लेकिन बात नहीं बनी, ऐसे में अपनी बेटी के भविष्य का अंत होता देख ओर प्रताड़ित होने की वजह से श्रीमति उमा सोमकुंवर ने छह मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। जांच में मृतिका उमा के पिता बलराम दुफारे, मां शंकरिया और भाई नीलकंठ ने आरोप लगाया कि उसे ससुराल में पति जितेन्द्र और सास सरजु सोमकुंवर के द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर ही उसने आत्महत्या की है।

ऐसे में पुलिस ने दोनों के खिलाफ जांच के बाद धारा 304 (बी), 498(ए), 34 भादवि और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here