Home मध्यप्रदेश मंदिर निर्माण के लिए दान की सोयाबीन मंडी में बेचकर लौट रहे...

मंदिर निर्माण के लिए दान की सोयाबीन मंडी में बेचकर लौट रहे ग्रामीण से वारदात | Incident from a villager returning after selling donated soybeans in the mandi for temple construction

34
0

[ad_1]

आगर मालवा39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदिर निर्माण के लिए दान की सोयाबीन को मंडी में बेचकर लौट रहे एक ग्रामीण की ट्राॅली की डिक्की में रखे 1लाख 64 हजार रुपए अज्ञात बदमाशों ने डिक्की का ताला तोड़कर चुरा लिए। पीड़ित द्वारा थाने पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

माकडोन तहसील के ग्राम उमरिया में ग्रामीण जनसहयोग से राम मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों के द्वारा दान की सोयाबीन करीब 34 क्विंटल को आगर मंडी में बिक्री के लिए सोमवार को कृषक नरेंद्र पिता मोहनसिंह अपने साथी लक्ष्मण सिंह पिता विक्रम सिंह निवासीगण ग्राम उमरिया के साथ आया था। मंडी में माल बेचने के बाद प्राप्त 1 लाख 67 हजार रुपए में से 3000 रुपए का इस्तेमाल ट्रैक्टर में डीजल डलवाने के लिए कर लिए।

बाकी राशि ट्राॅली की डिक्की में रख कर करीब 2 बजे आगर बस स्टैंड पर चाय पीने रुके और तभी अज्ञात बदमाशों ने ट्राॅली की डिक्की का ताला तोड़ा और उसमें रखें राशि को चोरी कर ले गए। जब ग्रामीण चाय पी कर लौटे तो देखा डिक्की का ताला टूटा हुआ है। इसकी शिकायत कोतवाली थाना आगर में की गई है। मामले में थाने पर शिकायत की गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here