Home डेली न्यूज़ दुर्गा असाटी के गोदाम में मिला हजारों बोरे पीडीएस का चावल!, गोदाम...

दुर्गा असाटी के गोदाम में मिला हजारों बोरे पीडीएस का चावल!, गोदाम हुआ सील, दलाल लगे सैटिंग करने में…

15
0

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन पर तहसीलदार सुनील वर्मा ने मारा दुर्गा असाटी के गोदाम पर छापा

दुर्गा असाटी के गोदाम में मिला हजारों बोरे पीडीएस का चावल गोदाम हुआ सील गढ़ी मलहरा से आया था ट्रक गुजरात जा रहा था ट्रक

तहसीलदार सुनील वर्मा ने मौके पर बुलाया खाद्य अधिकारी वी के सिंह, रामअवतार मिश्रा खाद्य इंस्पेक्टर अमित वर्मा ने गोदाम को किया सील 

गोदाम सील होने के बाद दलाल लगे सैटिंग करने में मध्य प्रदेश से गुजरात जा रहा था पीडीएस का चावल ट्रक क्रमांक CG 04 ML4019 से जा रहा था पीडीएस का चावल

छतरपुर/कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन पर तहसीलदार सुनील वर्मा ने देर रात मारा नारायण पुरा रोड पर अमर मण्पम के पास दुर्गा असाटी के गोदाम पर छापा पीडीएस के गेंहू चावल की कालाबाजारी की मिली थी सूचना सूचना मिलने पर पहुंचे छतरपुर तहसीलदार सुनील वर्मा ने दुर्गा असाटी के गोदाम पर मारा छापा जिसके चलते वहां पर मिला पीडीएस का सरकारी बोरियों में भरा चावल । मौके पर नहीं मिले कोई भी दस्तावेज देर रात खाद्य अधिकारी बीके सिंह रामअवतार मिश्रा खाद्य स्पेक्टर अमित वर्मा को बुलाकर गोदाम को किया सील, पंचनामा बनाकर की कारवाही, ट्रक क्रमांक सी जी 04 एम एल 4019 से गढ़ी मलहरा से लाया गया था पीडीएस का चावल गुजरात जाने की तैयारी में था ट्रक ड्राइवर मौके पर । तहसीलदार सुनील वर्मा एवं खाद्य अधिकारी बीके सिंह ने मौके पर पंचनामा किया तैयार कालाबाजारी करने वाले माफियाओं में मचा हड़कंप सेटिंग करने में लगे माफिया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here