छतरपुर/मंजू नेता ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर दी गिरफ्तारी, मंजू नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार की आवाज उठाने के लिए मंडी गए हुए थे जिस पर मुझ पर फर्जी एफ आई आर दर्ज की गई है लेकिन मुझे बिल्कुल भी खेद नहीं, यदि कोई वीडियो या साक्ष्य मेरे खिलाफ दिए जाते हैं तो मैं अपना जुर्म स्वीकार करता हूं अन्यथा इसकी जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए, मंजू नेता क्रांतिकारी ड्रेस के साथ पहुंचे सिविल लाइन थाने में गिरफ्तारी देने, मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।।
छतरपुर मंडी में पहुचकर शासकीय कार्य मे बाधा एवं शासकीय कर्मचारियों के साथ अभद्रता तथा एजराल अहमद व्यापारी को बरगला कर उनको साथ ले जाकर फल फल सब्जी मंडी की गाड़ियां मंडी गेट के बाहर करवाएं एवं मंडी शुल्क देने से मना करवाने पर जिससे हानि पहुंची है, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को गाली गलौज अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने पर मंडी के अधिकारी संतोष नगर सचिव मंडी छतरपुर द्वारा थाना सिविल लाइन में पहुंचकर मंडी के कर्मचारियों के साथ पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई,
मंजू अग्रवाल उर्फ मंजू नेता भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने को लेकर कहीं गधे पर बैठकर कहीं अन्य प्रदर्शन करते थे आज उन्होंने मंडी पहुंचकर व्यापारियों को बरगलाया और शासकीय कर्मचारियों के साथ अभद्रता की इस तरह मंडी के अधिकारियों के द्वारा सिविल लाइन थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया है, इजराइल अहमद ने मंजू नेता को मंडी में बुलाकर diya घटना को अंजाम , मंजू नेता एवं महोम्मद इजरायल महोम्मद पर 353,186,294,506,34 दर्ज
मंजू नेता को मुचलका पर सिविल लाइन थाना में मिली जमानत
सिविल लाइन पहुचे CSP लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि फिलहाल मुचलका पर जमानत दे दी गई है अभी केस की विवेचना की जा रही है, मंजू नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीवन की अंतिम सांस तक में लड़ाई लड़ूंगा और यदि मैं दोषी हूं तो मेरे खिलाफ कार्यवाही हो अन्यथा मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, मौके पर सिविल लाइन टीआई कमलेश साहू सहित थाना पुलिस मौजूद रही।



