Home डेली न्यूज़ छतरपुर: सिर्फ 9 समूह के ठेके से आबकारी विभाग ने बटोरे डेढ़...

छतरपुर: सिर्फ 9 समूह के ठेके से आबकारी विभाग ने बटोरे डेढ़ अरब रूपए

16
0

बीस फीसदी से अधिक का हासिल हुआ राजस्व,24 समूह में से 16 के आए टेण्डर

छतरपुर-आबकारी ADO हसन गोहिया ने बताया शनिवार को खोले गए टेण्डरों के मुताबिक चौबे तिराहा समूह का ठेका आकाश राय ने लिया है। वहीं बस स्टेण्ड की शराब दुकान का ठेका मेडस्टोन ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किया है। इसी तरह घुवारा की दुकान सुनीता राय को,लवकुशनगर की शराब दुकान मेसर्स केडीआई ग्रुप को,नौगांव इंग्लिश पंकज राय को तथा चंदला की शराब दुकान मेडस्टोन ट्रेडर्स को मिली है। इसी तरह नौगांव देशी आरती शिवहरे को, ईशानगर में नरेश राय को व बमीठा में आरती शिवहरे को शराब दुकान मिली है। कुल 9 समूहों के खोले गए टेण्डरों में 1 अरब 45 करोड़ रूपए के करीब राजस्व की प्राप्ति हुई है। शेष दुकानों की प्रक्रिया रविवार सुबह 9 बजे से होगी। इस प्रक्रिया में डिप्टी कमिश्नर आबकारी सागर प्रमोद रहे मौजूद।

बाहरी ठेकेदारों का रहा दबदबा

जिले की शराब दुकानों के टेण्डरों में बाहरी ठेकेदारों का खासा दखल देखने को मिला है। आकाश राय झांसी, मेडस्टोन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल, बुन्देला कंपनी टीकमगढ़ सहित अन्य स्थानों के ठेकेदारों ने जिले की शराब दुकानों के ठेके लिए हैं। भोपाल, झांसी, टीकमगढ़ के लोगों ने अधिक बोली लगाकर शराब दुकानों पर कब्जा जमाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here