[ad_1]
नर्मदापुरम जिले का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। आये दिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों का नजारा देखने को मिलता है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बाघिन के साथ उसके चार शावक एक दूसरे के साथ मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मौज मस्ती करते हुए शावकों का नजारा रोमांचित करने वाला है। पहले भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ऐसे रोमांचित करने वाले नजारे सैलानियों को देखने को मिल चुके हैं। यदि बात करें इस साल की तो, जनवरी माह में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने अचानक टाइगर का परिवार आता हुआ दिखाई दिया था, जिसमें तीन टाइगर एक साथ पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गए थे।
[ad_2]
Source link



