[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- The Teacher Of Khitauli School Was Found Lying On The Road, When Asked The Reason, He Entered The Class Staggered
डिंडौरी24 मिनट पहले
डिंडौरी जिले में नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सामने आया है। दरअसल, बुधवार को अमरपुर विकासखंड के खितौली प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सड़क पर सोता नजर आया। इस दौरान ग्रामीण ने जब उन्हें जगाया और वजह पूछी तो लड़खड़ाती जुबान में वह उनसे ही सवाल पूछने लगा, इस दौरान ग्रामीणों को शिक्षक से आ रही शराब की बदबू से उसके नशे में धुत होने का मालूम चला। जब एक ग्रामीण ने उन्हें शराब पिए होने की बात कही तो शिक्षक उठकर क्लास में दाखिल हो गया। इस दौरान शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाने की भी कोशिश की लेकिन वह पढ़ा नहीं पाया।

ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
खितौली प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ शिक्षक गेंद सिंह तेकाम घर से तो स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही गांव में शराब पी ली। इसके बाद वे अपनी बाइक से स्कूल जाने के लिए निकले। लेकिन रास्ते में बाइक चलाना मुश्किल हो गया तो मैदान में ही सो गए। तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणा लियाकत खान ने उन्हें शराब के नशे में धुत होने का कहा तो शिक्षक ग्रामीणों से सवाल पूछने लगा कि किसने पी है शराब। हालांकि, थोड़ा नशा उतरा को शिक्षक क्लास में गया और वहां बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करने लगा। लेकिन, तब भी वह इस स्थिति में नहीं था कि वह बच्चों को पढ़ा सके।
प्रतिवेदन मंगाकर कार्यवाही करेंगे: सहायक आयुक्त
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संतोष शुक्ला का कहना है कि जानकारी मिली है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जांच प्रतिवेदन मंगाकर कार्यवाही करेंगे।
[ad_2]
Source link

