Home मध्यप्रदेश आदिवासी युवती की मौत के बाद थाने पर पथराव:कई पुलिसकर्मी घायल, आत्मरक्षा...

आदिवासी युवती की मौत के बाद थाने पर पथराव:कई पुलिसकर्मी घायल, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग – Mhow Police Station Attack Tribal Issue Young Girl Died

38
0

[ad_1]

MHOW

MHOW
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। युवती की मौत के बाद परिजन ने बुधवार शाम डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि इसमें जयस के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर पुलिस की गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और हवाई फायर किए। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले भी दागे हैं। बवाल में छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। 

प्रदर्शनकारियों ने वापस लौटकर गोफन से हमला किया

पुलिस की टीम प्रदर्शन करने वालों को करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस आई और लगा कि मामला थम गया। कुछ देर के बाद प्रदर्शन करने वाले लौटे और पुलिस पर गोफन से हमला किया। खबर है कि इसके बाद पुलिस ने भी सामने से फायरिंग की।

पुलिस पर लगाया दबंगों का साथ देने का आरोप

धामनोद क्षेत्र में रहने वाली युवती की बडगोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन का कहना है युवती की मौत एक दबंग युवक की प्रताडऩा से हुई है और पुलिस दबंगों के साथ मिली है। परिजन का कहना है कि पुलिस पूरे मामले को दबा रही है और उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मियों का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई थी। 

चार थानों का पुलिस बल तैनात

हालात को काबू करने के लिए महू, बडगोंदा सहित चार थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। इसके साथ इंदौर से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एएसपी शशिकांत कनकने, एसडीएम अक्षत जैन, तहसीलदार अभिषेक शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर हैं। जाम की वजह से मुख्य मार्गों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ दिया है। मौके पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद हैं। शांति व्यवस्था बना रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here