[ad_1]

आगर मालवा12 मिनट पहले
भोपाल में एसआई और उनकी पत्नी बच्चे की मौत के मामले में मंगलवार को कांग्रेस की अजा प्रकोष्ठ ने आगर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा, और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। ज्ञापन के पूर्व कार्यकर्ता रैली निकाल नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां यह ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया कि सुरेश खांगुडा एसआई (पुलिस स्पेशल ब्रांच) एवं उनके परिवार की हत्या साजिश द्वारा की गई है। सुरेश को मारकर रेलवे ट्रेक पर फेंककर उसने निवास ललिता नगर भोपाल पर जाकर उसकी पत्नी कृष्णा बाई व बेटा ईवान 2 वर्ष की गला काटकर हत्या कर दी गई है। उक्त पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए ज्ञापन में बताया कि एसआई की मौत पर समाज इंसाफ चाहता है।
दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और सीबीआई जांच से हकीकत सामने आएगी। यदि जांच करवाकर उचित कार्रवाई नही की गई तो समाज द्वारा 7 दिवस बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरीशंकर सूर्यवंशी, मनोहर कटारिया शाजापुर, अजय सिंह राजपूत, अजय सूर्यवंशी, इरशाद कुरैशी, उदय सिंह पटेल, रघु सिंह सिसोदिया, कालू सिंह गुर्जर, बद्रीलाल चौकीदार, दुलीचंद अहिरवार, प्रहलाद सूर्यवंशी, आशीष चौहान, बने सिंह मोबिया, कालू सिंह, मांगीलाल सूर्यवंशी, नागुलाल सूर्यवंशी, कैलाशचंद्र, ओम सूर्यवंशी, गजराज सिसोदिया, रोडूलाल, भगवान सिंह, पंकज मेघवाल, गोविंद ओसारा, दीपक सूर्यवंशी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



