Home मध्यप्रदेश Chhatarpur:गल्ला व्यापारी की घर में घुसकर हत्या, लूट के बाद वारदात को...

Chhatarpur:गल्ला व्यापारी की घर में घुसकर हत्या, लूट के बाद वारदात को अंजाम देने की आशंका, Sp घटना स्थल पर पह – Chhatarpur Crime Galla Trader Murder After Robbery In Chhatarpur

16
0

[ad_1]

मृतक के परिजन

मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छतरपुर में गल्ला व्यापारी धनप्रसाद जैन की शुक्रवार देर रात घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। खून से लथपथ शरीर देखकर परिवारजनों ने पुलिस को सूचना दी। जहां अब घर में घुसकर लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना और मामले की जानकारी लगगने पर एसपी सचिन शर्मा, CSP लोकेंद्र सिंह, TI अरविंद दांगी पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पठापुर रोड़ पर साहू की चक्की के पास की घटना है। जहां 58 साल के व्यक्ति (धनप्रसाद जैन) को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी हत्यारे चोरी और लूट के मकसद से आए थे, जहां उन्होंने वारदात के दौरान व्यक्ति मौत के घाट उतार दिया।

मोहल्लेवासियों की मानें तो चोरों/आरोपियों ने आस-पास के लोगों के घर के बाहर से दरवाजे की (कुंडी, शांकल, शटकनी) लगा दी, ताकि कोई आसानी से बाहर न निकल सके। हालांकि, सही घटना और मामला क्या है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here