Home मध्यप्रदेश सिवनी से हार्ड डिस्क, आपत्तिजनक साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त; दो को...

सिवनी से हार्ड डिस्क, आपत्तिजनक साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त; दो को हिरासत में लिया | Seized hard disks, objectionable literature and electronic devices from Sivan; detained two

33
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Seoni
  • Seized Hard Disks, Objectionable Literature And Electronic Devices From Sivan; Detained Two

सिवनीएक मिनट पहले

टैरर फंडिंग को लेकर एनआईए की टीम ने शनिवार को प्रदेश के सिवनी में तीन घरों में दबिश दी। टीम ने यहां से हार्ड डिस्क, आपत्तिजनक साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की है। टीम दो आरोपियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई टैरर फंडिंग को लेकर हुई है। एनआईए की टीम ने मध्य प्रदेश पुलिस की टीम के साथ्ज्ञ दबिश दी। सिवनी के भगत सिंह वार्ड ओर शहीद वार्ड में छापेमारी की। यहां अकरम, शोएब खान और अब्दुल अजीज के घर की तलाशी ली गई। दो घरों से हार्ड डिस्क, आपत्तिजनक साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की गई हैं।

शोएब खान और अब्दुल अजीज को पूछताछ के लिए NIA की टीम अपने साथ ले गई है। एसपी ने बताया कि 2021 में दिल्ली में मामला दर्ज हुआ था। इसकी जांच के तहत एनआईए की टीम शनिवार को सिवनी पहुंची। पूरा मामला टैरर फंडिंग से जुड़ा है।

अब्दुल अजीज।

अब्दुल अजीज।

शोएब खान।

शोएब खान।

आरोपी अकरम को पूछताछ के बाद छोड़ा

एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लोगों के निवास पर संदिग्ध और अवैध गतिविधियों के होने की आशंका थी। इसको देखते हुए NIA की टीम पूछताछ के लिए अब्दुल अजीज और शोएब खान को अपने साथ ले गई। अकरम के घर की भी तलाशी ली गई थी। उससे पूछताछ की। इसके बाद टीम ने उसे छोड़ दिया। इस दौरान कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसकी जब्ती बनाकर NIA की टीम ले गई है।

सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई टैरर फंडिंग को लेकर हुई है।

सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई टैरर फंडिंग को लेकर हुई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here