[ad_1]

छतरपुर22 मिनट पहले
कोतवाली थाना क्षेत्र के सरानी दरवाजा के पास स्थित महर्षि विद्या मंदिर की प्राचार्य ने कोतवाली थाने में एक शिकायती आवेदन देकर अपने स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता द्वारा स्कूल के कार्यालय में घुसकर अभद्रता किए जाने की शिकायत की है। उक्त घटनाक्रम के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं।
महर्षि विद्या मंदिर सरानी दरवाजा की प्राचार्य निशा निगम ने बताया कि उनका विद्यालय मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध है और मंडल के आदेशानुसार इस वर्ष कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर संपन्न कराई जा रही हैं। इस संबंध में उन्होंने सितम्बर 2022 में अभिभावकों की बैठक बुलाकर सूचना भी दी थी और उस वक्त किसी ने भी आपत्ति जाहिर नहीं की थी।
मेडम बताती हैं कि बीते शुक्रवार को स्कूल की कक्षा 5वीं में पढऩे वाले छात्र हार्दिक गुप्ता के पिता जगदीशचंद्र गुप्ता ने विद्यालय के कार्यालय में आकर इस संबंध में आपत्ति जाहिर करते हुए उनके साथ अभद्रता की और अपशब्द कहे। मैडम निगम के मुताबिक उन्होंने अपने विद्यालय अथवा दस्तवेजों में कहीं भी सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध होने की बात नहीं लिखी है। कोतवाली थाने में आवेदन देकर मेडम निगम ने कार्यवाही की मांग रखी है।
[ad_2]
Source link



