[ad_1]

विदिशा40 मिनट पहले
आज विदिशा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेसी नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया की सरकार ने इंदौर के जू से अंबानी के गुजरात के जू में पहुंचाए है। अंबानी के लड़के को जानवर पालने का शौक है उसके शौक के लिए सरकार ने 6 बाघ, 6 शेर को पहुंचाया है । जब यही सवाल जीतू पटवारी जी ने विधानसभा में पूछा था।
विधायक शशांक भार्गव ने बताया की मोदी सरकार की अदर्शितापूर्ण नीति के कारण अडानी कपंनी के द्वारा वित्तीय अनियमितता के कारण देश के करोड़ों लोगों द्वारा एलआईसी, एसबीआई एवं अन्य बैंकों में जमा पूंजी की थी वो आज संकट में है निवेशकों की रकम डूबने से बचाने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । बही लाडली बहना योजना पर उन्होंने कहा की
लाडली बहना इनकी नहीं, हमने जब सरकार बनाई थी। 2018 में तो यह वायदा किया था कि पेंशन गरीबों की बढ़ाकर ₹1000 कर देंगे। यह तो इनका झुनझुना है। हिमाचल में हमारे नेता राहुल गांधी ने वायदा किया कि महिलाओं को ₹1500 दिए जाएंगे। बहा सरकार बनने के 3 महीने बाद ही ₹1500 महीने की राशि हमारी बहनों के खाते में डालना शुरू हो गए। वहां पर कहा था उसी हिसाब से हमनें किया । हमने तो यह भी अनाउंस किया है।
प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद ₹500 में गैस की टंकी दी जाएगी। जो बातें पहले कही थी। लेकिन सरकार चली गई। कर्ज माफी के कुछ लोग रह गए। उनका भी कर्जा माफ किया किया जाएगा। हमारी सरकार में27 लाख लोगों का कर्जा माफ कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link



