Home मध्यप्रदेश ‘एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा’ गीत से किया...

‘एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा’ गीत से किया माधव को याद | Remembered Madhav with the song ‘Ek Radha Ek Meera both ne Shyam Ko Chaha’

36
0

[ad_1]

ग्वालियर42 मिनट पहले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्व. माधवराव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी पुष्पांजलि

  • भजन संध्या में शामिल हुए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, जयभान सिंह

“एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा, अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो…एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी, राधा ने मधुबन में ढूँढा, मीरा ने मन में पाया” शुक्रवार शाम कटोराताल छत्री पर भजन गायिक अंकिता ने यह गीत गाकर स्व. माधवराव की जयंती को यादगार बनाया। माधवराव की 78वीं जयंती पर शुक्रवार को छत्री प्रांगण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, सांसद विवेक शेजवलकर, महापौर शोभा सिकरवार, विशेष रूप से मौजूद रहे। CM ने छत्री पहुंचकर सबसे पहले स्व. माधवराव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माथा टेका फिर मंदिर में पुष्पांजलि की। इसके बाद भजन संध्या में शामिल हुए। करीब 20 मिनट तक यहां ठहरे और उसके बाद आगे के लिए रवाना हो गए।

भजन संध्या में भजन के जरिए किया गया माधवराव को याद

भजन संध्या में भजन के जरिए किया गया माधवराव को याद

कटोराताल स्थित सिंधिया छत्री में स्व. माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती पर शुक्रवार को आयोजित भजन संध्या में ग्वालियर व अंचल के राजनेता, समाजसेवी, व्यापारी व अन्य वर्गों के लोगों ने पहुंचकर पुष्पांजलि दी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम करीब 6.30 बजे कार्यक्रम में पहुंचे व अपने पिता की छत्री में पुष्प चढ़ाकर लोगों के बीच बैठे। इसके बाद भजन संध्या में सीएम शिवराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा, जयभान सिंह पवैया आदि नेतागण ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. माधवराव सिंधिया को याद किया। सीएम शिवराज सिंह ने काफी देर तक भजन सुने और सिंधिया परिवार से मुलाकात की। उन्होंने भजन कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाआर्यमान सिंधिया, प्रियदर्शनीराजे, ज्योतिरादित्य की बहन व कश्मीर की युवरानी चित्रांघधा सिंह से भी मुलाकात की। भजन संध्या में विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओं को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
जयभान सिंह सिंधिया को पास बुलाकर बैठाया
– जब भजन संध्या में सीएम पहुंचे तो सीएम शिवराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली पंक्ति में बैठे थे। दूसरी पंक्ति में पूर्व मंत्री व सिंधिया के कभी कट्‌टर विरोध रहे जयभान सिंह पवैया बैठे थे। यहां सिंधिया ने अपना अंदाज बदला उन्होंने जयभान सिंह को आगे बुलाकर अपने और सीएम के साथ पहली पंक्ति में बैठाया है। इसके बाद जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि यह सिंधिया का परिवारिक कार्यक्रम था। उनके व्यक्तिगत बुलावे पर वह यहां पहुंचे थे। स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर उनको याद किया है। इसके अलावा और कुछ नहीं है।

सिंधिया परिवार के साथ सीएम शिवराज सिंह

सिंधिया परिवार के साथ सीएम शिवराज सिंह

जल्द ही इंदौर से शारजाह के लिए अन्तर्राष्ट्रीय फ्लाइट चलेगी-सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भजन संध्या के बाद कहा है कि पिता स्व. माधवराव सिंधिया जयंती पर भजन संध्या रखी थी। जिसमें सभी लोग आए हैं। इसके बाद उन्होंने विकास की गति का जिक्र करते हुए बताया कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने पिछले कुछ समय में काफी काम किया है। प्रदेश का भोपाल जो कुछ साल पहले तक 4 शहरों से जुड़ा था अब वह 9 शहरों से जुड़ गया है। इंदौर जहां 11 शहरों से जुड़ा था वो अब 24 शहरों से जुड़ गया है। दुबई के लिए अन्तर्राष्ट्रीय फ्लाइट भी शुरू हो गई है। प्रयास है अप्रैल 2023 तक शारजाह के लिए भी फ्लाइट शुरू करने वाले हैं। ग्वालियर मंे नया एयर टर्मिनल तैयार हो रहा है। जो भोपाल, इंदौर की तर्ज पर बड़ा होगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here