Home मध्यप्रदेश Damoh:दमोह जिला अस्पताल में बदमाशों का आतंक, सुरक्षा गार्ड-स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला,...

Damoh:दमोह जिला अस्पताल में बदमाशों का आतंक, सुरक्षा गार्ड-स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला, डॉक्टरों ने दिया धरना – Terror Of Miscreants In Damoh District Hospital, Attack On Security Guards-health Workers

15
0

[ad_1]

जिला अस्पताल में हंगामे के बाद डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया।

जिला अस्पताल में हंगामे के बाद डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के दमोह जिला अस्पताल में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। रोकने पर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला कर दिया। एक सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हुआ है। इधर हमले के विरोध में स्वास्थ्य प्रबंधन ने अस्पताल के बाहर बैठकर धरना दिया। 

जानकारी के अनुसार दमोह जिला अस्तपाल में बुधवार रात करीब 9 बजे कुछ बदमाश घुस आए थे। उन्होंने अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड से बदतमीजी की, जब स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में एक सुरक्षा गार्ड गंभीर घायल हुआ है। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर विशाल शुक्ला का कहना है कि यह पुलिस व्यवस्था की नाकामी है कि बदमाश खुलेआम अस्पताल में घुसकर इस तरह से सुरक्षा गार्ड पर हमला कर गए। देर रात तक यहां हंगामा चलता रहा। कोतवाली पुलिस ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here