Home मध्यप्रदेश 24 दिन तक सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस, व्यावसायिक...

24 दिन तक सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण किया गया था हमला | Police reached the accused after searching CCTV for 24 days, the attack was done due to business rivalry

63
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • Police Reached The Accused After Searching CCTV For 24 Days, The Attack Was Done Due To Business Rivalry

कटनी20 मिनट पहले

माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने एक बैग व्यापारी युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि बैग व्यवसाई पर व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता के कारण चाकू से हमला किया गया था।

आरोपियों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की टीम और सीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात पुलिस कर्मी 24 दिन से लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे। जिसके बाद आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली है। पकड़ा गया आरोपी दमोह निवासी पिंटू उर्फ मनोहर यादव बताया जा रहा है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

बता दें कि माधव नगर थाना क्षेत्र के समदड़िया सिटी निवासी राजकुमार पोहानी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरागंज में बैग शॉपी नाम से एक दुकान है। दुकान का संचालन राजकुमार पोहानी और उनका बेटा संजय पोहानी करता है। 10 फरवरी की रात दुकान बंद करने के बाद उनका बेटा संजय पोहानी घर जा रहा था।

इसी दौरान माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित शराब दुकान के पास रात करीब 9 बजकर 45 मिनट बाइक सवार तीन नाकाबपोश युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। जिसके कारण संजय पोहानी गंभीर रुप से घायल हो गया था। इस मामले में आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने विधायक, प्रभारी मंत्री और एसपी से मुलाकात की थी।

व्यापारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने पर 21 हजार रुपए का इनाम देने की बात भी कही थी। साथ ही पुलिस विभाग ने भी आरोपियों को पकड़ने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया और सीएसपी विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की गई है।

आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल के निरीक्षक संजय दुबे, एसआई उदय भान मिश्रा, एसआई नीरज दुबे, प्रशांत विश्वकर्मा, अजय साकेत, बहादुर सिंह, दीपक तिवारी, सतेंद्र राजपूत, अमित श्रीपाल, शुभम गौतम, चंदन प्रजापति, दुर्गेश तिवारी, लालजी यादव, सीसीटीवी टीम के एसआई अजीत पटेल, एसआई अनामिका सोनकर, आरक्षक देवराज सिंह, मृदुल त्रिपाठी, पुष्पेंद्र यादव, संजय मौर्य, अभिषेक बर्मन, वीरेंद्र दहायत सहित रणविजय की भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here