[ad_1]

बैतूल30 मिनट पहले
मृतक
शुगर मिल में पैर फिसलने से मशीन में गिरे एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा श्री जी शुगर मिल में हुआ।जहां शराब के नशे में काम कर रहा मजदूर भूसे के बेल्ट में फंस गया। उसे घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया।लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उत्तरप्रदेश के गुलचौरा खैरी निवासी चंद्रसिंह पिछले ढाई महीने से मिल में ठेकेदार के टेंडर पर काम कर रहा था। उसके बहनोई गौरव ने बताया की चंद्रसिंह शराब पिए हुआ था। इस दौरान उसे ठेकेदार ने काम करने से मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। काम करते हुए वह फ्यूल जलाने वाली मशीन पर भूसे के बेल्ट के पास काम कर रहा था। जहां अचानक पैर फिसलने से वह मशीन में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।
सुपरवाइजर नरेश सिंह यदुवंशी के मुताबिक जैसे ही चंद्रसिंह पैर फिसलकर गिरा मशीन की स्टॉप बटन दबा दी गई थी।जिससे मशीन रुक गई। हालाकि मशीन में फंसे चंद्रसिंह को बेरार काटकर निकाला गया। युवक की मौत के बाद उसके शव का परीक्षण कर शव जिला अस्पताल की मर्चुरी के फ्रीजर में रखवा दिया गया है।
मृतक के माता-पिता शुक्रवार उत्तरप्रदेश से बैतूल पहुचेंगे। जिसके बाद उसकी अंत्येष्टि की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना की तहरीर अस्पताल चौकी से बैतूल बाजार पुलिस को भेजी गई है।
[ad_2]
Source link

