Home मध्यप्रदेश नर्मदापुरम में 10 मार्च को 4 घंटे गुल रहेगी, ये क्षेत्र होंगे...

नर्मदापुरम में 10 मार्च को 4 घंटे गुल रहेगी, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित | Narmadapuram will have 4 hours of rain on March 10, these areas will be affected

15
0

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नर्मदापुरम में 10 मार्च शुक्रवार को 4 घंटे बिजली कटौती होगी। 33/11 केवी मिल्क डेयरी फीडर उपकेन्द्र से निकलने वाले मालाखेड़ी फीडर पर रखरखाव का अति आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य होने के कारण सुबह 10.00 बजे से 02.00 बजे तक उक्त फीडर्स पर विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। बिजली सप्लाई जाने वाले कार्य की प्रवृत्ति को देखते हुए विद्युत प्रदाय बंद रहने का समय घटाया/बढ़ाया जा सकता है।

प्रभावित क्षेत्रः

मालाखेड़ी चक्कर रोड, गोल्डन सिलिकान, रुद्र एनक्लेव, माखननगर रोड, गौर कालोनी रिवर व्यू अगिनहोत्री कालोनी शारदा कालेानी सूर्या एनक्लेव रुद्र कालोनी मंगलमय परिसर सांई विहार कालोनी पासी मोहल्ला, रेवा भगवती नगर प्रियंका स्कूल के पीछे कावेरी स्टेट, कैम्पियन स्कूल के पास अफजल कालोनी,, विनायक नगर गोकुल धाम, आयूष नगर, बैदकि विहार, पिंक एवेन्यू, ऋषिपुरम राधाकृष्ण गार्डन के आस-पास आईवीडी, ओम आषीर्वाद, अभिनव एनक्लेव रायपुर रोड, देवभूमि परिसर,,कान्हा रेसीडेन्सी, सर्वोदय नगर, लाइफ स्टाइल, आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here