Home मध्यप्रदेश Mp News:रोजगार और निर्माण अखबार के संपादक पुष्पेन्द्र पाल का हार्ट अटैक...

Mp News:रोजगार और निर्माण अखबार के संपादक पुष्पेन्द्र पाल का हार्ट अटैक से निधन, पीपी सर के नाम से थे मशहूर – Journalism Teacher Pp Singh Dies Due To Heart Attack In Bhopal, Shivraj Condolences

12
0

[ad_1]

नहीं रहे पुष्पेंद्र पाल सिंह

नहीं रहे पुष्पेंद्र पाल सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, ‘रोजगार और निर्माण’ अख़बार के संपादक प्रोफेसर पुष्पेन्द्र पाल सिंह का मंगलवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। वह पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के मप्र चैप्टर के अध्यक्ष भी थे। पुष्पेंद्र पाल अपने छात्रों के बीच ‘पी.पी. सर’ के नाम से मशहूर थे। अनगिनत छात्रों को उन्होंने पढ़ाई के अलावा उपयुक्त रोज़गार पाने में बहुत मदद की। साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से उनका गहरा लगाव था। मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंतिम संस्कार मंगलवार 12:30 बजे भोपाल के भदभदा घाट पर किया जाएगा। उनके निधन से पूरा पत्रकारिता जगत सदमे में है। उनके पढ़ाए हुए छात्र आज देश दुनिया के सभी प्रमुख पत्रकारिता संस्थानों में अहम पदों पर हैं। कई ने प्रशासकीय सेवा भी ज्वाइन की हुई है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीपी सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी मेरे लिए एक मित्र और परिवार की तरह थे, उनका असमय जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। एक योग्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व, जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उत्कृष्टता के साथ उन्होंने पूरा किया। 

 

हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति।

श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी मेरे लिए एक मित्र और परिवार की तरह थे, उनका असमय जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। एक योग्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व, जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उत्कृष्टता के साथ उन्होंने पूरा किया। pic.twitter.com/gDg5Z2gZL9

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 7, 2023



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here