Home मध्यप्रदेश Mp Weather Today:बैतूल में दिन का तापमान 10 डिग्री तक लुढ़का, अगले...

Mp Weather Today:बैतूल में दिन का तापमान 10 डिग्री तक लुढ़का, अगले कुछ दिन जारी रहेगा बारिश का दौर – Mp Madhya Pradesh Weather Update Today: Day Temperature In Betul Dropped Up To 10 Degrees

35
0

[ad_1]

मौसम की रिपोर्ट

मौसम की रिपोर्ट
– फोटो : self

विस्तार

मध्यप्रदेश का मौसम राहत वाला बना हुआ है। बारिश से तापमान में गिरावट हो रही है। कहीं-कहीं दिन का पारा 10 डिग्री तो रात का पारा 6 डिग्री तक लुढ़का है। बीते 24 घंटों में भी कई जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम-इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने और आंधी चलने की आशंका जताई है। अगले कुछ दिनों प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। तापमान भी कम ही रहेगा। 

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। गुना, बमौरी में 1 सेमी तक बारिश हुई है। अधिकतम तापमान में रीवा, सागर संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में विशेष रूप से गिरे। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। न्यूनतम तापमान भोपाल, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में काफी गिरे तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सागर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। 

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि नर्मदापुरम-इंदौर संभाग के जिलों  तथा नीमच-मंदसौर में जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। साथ ही विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, इसके अनुसार नर्मदापुरम-इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने और आंधी चलने की आशंका जताई गई है। 

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन और रात का पारा तेजी से गिरा है। बैतूल में दिन का तापमान 10 डिग्री तक गिरा है तो छिंदवाड़ा में रात का तापमान 6 डिग्री तक लुढ़का है। प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा। राजगढ़ में 35, मंडला में 34.4, खजुराहो में 34.2, खरगोन में 34, दमोह में 33.5, सीधी में 33.4, खंडवा में 33.1, नरसिंहपुर में 33 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे गर्म रात टीकमगढ़-इंदौर में रही। दोनों जगह 19, नर्मदापुरम में 18.4, सागर में 18.1, रतलाम में 17.6, धार में 17.1, उज्जैन-सीधी-भोपाल में 17 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। प्रदेश में सबसे ठंडी रात पचमढ़ी में रही, यहां 11 डिग्री तापमान रहा। 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्यप्रदेश में हवा का रुख दक्षिण-पश्चिम है। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं। मौसम बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। दोनों के मिलने से मध्य भारत में बादल में बन रहे हैं। अरब सागर से होती हुई आ रही हवा नमी ला रही है। इस वजह से गरज-चमक वाले बादल बने और बारिश हुई। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। प्रदेश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं होली भी बूंदाबांदी से भीग सकती है। 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here