Home मध्यप्रदेश Mp News:बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी की वापसी तय, सीएम के साथ...

Mp News:बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी की वापसी तय, सीएम के साथ लगाया पौधा – Mp News: Return Of Pritam Lodhi Expelled From Bjp Fixed, Planted Sapling With Cm

35
0

[ad_1]

प्रीतम लोधी ने सीएम के साथ लगाया पौधा

प्रीतम लोधी ने सीएम के साथ लगाया पौधा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों तेज हो गई है। चुनाव से पहले बीजेपी रूठे और नाराज चल रहे नेताओं को मनाने में जुट गई है। सोमवार को बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधा लगाने स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे।

हालांकि उनकी बीजेपी में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। लेकिन इसे प्रीतम लोधी की बीजेपी में जल्द ही आधिकारीक वापसी होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर प्रीतम लोधी ने कहा कि पौधारोपण करने आ जाऊं। इसकी जड़े मजबूत हो। फल कोई खाए उसकी चिंता नहीं है। वहीं, सीएम ने प्रीतम लोधी की वापसी को लेकर कहा कि वह हमारी साथी है। आज साथ में पेड़ लगाने आए हैं।

 

बता दें प्रीतम लोधी को अगस्त में ब्राह्मण और कथावाचकों को लेकर दिये विवादित बयान के चलते बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था। इस पर लोधी ने कहा क मेरा मकसद किसी को दुखी करना नहीं था। अपने बयान के लिए माफी मांग चुका हूं। निष्कासन के बाद जनता ने मुझे हाथों हाथ लिया। मेरी बात सही थी, तभी लोगों ने इतना प्यार दिया। बागेश्वर धाम को लेकर प्रीतम लोधी ने कहा कि चमत्कार वगैरह कुछ नहीं होता है। यह सब ट्रिक हैं।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here