Home मध्यप्रदेश Indore News:टाट की शाल और झाडू की टोपियों में पहुंचे अतिथि, दर्शकों...

Indore News:टाट की शाल और झाडू की टोपियों में पहुंचे अतिथि, दर्शकों ने दिला दी टेपाश्री उपाधि – Kavi Sammelan Tepa Karyakram Comedy Hasya

43
0

[ad_1]

कवि सम्मेलन का रंग

कवि सम्मेलन का रंग
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

पश्चिमी क्षेत्र स्थित मल्हारगंज में होली का एक नया ही रंग देखने को मिला है। यहां आने वाले हर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। किसी दर्शक ने इसका आनंद लिया तो कोई दर्शक इसे देख आश्चर्यचकित भी हुआ। हंसने-हसाने के इस नए अंदाज ने इस पूरे कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। वहीं रात्रि में आयोजित कवि सम्मेलन में भी कवियों ने अपनी कविताओं व हास्य व्यंग्य से सभी कवि सम्मेलन प्रेमियों को खूब गुदगुदाया।

संस्थाश्री एक पहल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सुनिल गोधा, दीपू यादव व गिरधार नागर ने बताया कि मल्हारगंज क्षेत्र में आयोजित टेपीश्री सम्मेलन विगत 19 वर्षों से जारी है। 2004 में इस टेपाश्री सम्मेलन की शुरुआत की गई थी। टेपाश्री सम्मेलन में शहर की जानी-मानी हस्तियों को विभिन्न अलग-अलग रंगों में यहां रंगा जाता है। इस वर्ष टेपाश्री कार्यक्रम में अतिथियों को टाट की शाल, सब्जियों की माला, झाडू की टोपियां, झब्बाकुर्ता पहना कर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में मध्यप्रदेश बॉस्केटबाल टीम के चेयरमैन कुलविंदरसिंह गिल का सम्मान भी मेमोटों भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में इंदौर शहर की राजनीति से ताल्लुक रखने वाले कई जनप्रतिनिधियों के साथ कई नेता शामिल हुए थे। कार्यक्रम के लिए मल्हारगंज चौराहे पर ही भव्य मंच लगाया गया था जो यहां आने वाले दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मंच पर अपने जनप्रतिनिधियों व नेता को अलग-अलग अंदाज में देख सभी दर्शक व श्रोता आश्चर्यचकित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् अक्षय बम को सौंपी गई थी एवं समाजसेवी व पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पं. योगेंद्र महंत व ललित सी जैन को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में  दीपू यादव, साक्षी शुक्ला, वीरेंद्र गुप्ता, लीलाधर करोसिया, अक्षय बम, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त योगेंद्र महंत, महावीर जैन, अनुरोध जैन, कृपा शंकर शुक्ला, दीपू यादव, गिरधर नागर वीरेंद्र चौहान, तसम भट्ट जी सहित सभी सहित कई हस्तियों को टेपाश्री उपाधि से नवाजा गया।

कवि सम्मेलन में जमा रंग

मल्हारगंज में टेपाश्री सम्मेलन के साथ ही श्रोताओं को हंसने हसाने की महफिल भी सजाई गई थी। जिसमें ख्याति प्राप्त कवियों को आमंत्रित किया गया था। कवि सम्मेलन में सूत्रधार सत्येन वर्मा सत्येन थे। जिन्होंने अपनी शैली में सभी श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। इसी के साथ सांड नरसिंहपुर (हास्य), गिरीश विद्रोही (हास्य), विनोद राजयोगी (हास्य), नम्रता मनीता (हास्य), कुलदीप रंगीला (हास्य), नरेंद्र अकेला (हास्य), कवि मुकेश (हास्य), तब्बसुम अश्क (हास्य) सहित अनेक कवियों अपनी रचनाओं से सभी कवि सम्मेलन प्रेमियों को खूब गुदगुदाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here