[ad_1]

हत्या के आरोपियों के घर नापने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के छतरपुर के सबनीगर में पुलिस प्रशासन सोमवार को हत्या के मामले में फरार आरोपियों के मकान नापने पहुंची। इस दौरान पुलिस टीम ने हुड़-हुड़ दबंग गाने के साथ डीजे लेकर पहुंची। पुलिस जिन आरोपियों के घर पहुंची है उनमें बबलू टोपे, इदरीश अहमद और आरिफ मोहम्मद शामिल हैं। दरअसल, एसपी सचिन शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि अपराधियों/गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सबनीगर मोहल्ले का है। यहां कुछ दिनों पहले एक नवयुवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शामिल कुछ आरोपी अब भी फरार हैं। इस वजह से पुलिस फरार आरोपियों के घरों की नपाई करने, गिरफ्तारी के लिए हाजिर होने की हिदायत देने पहुंची।
साथ ही ऐसा न करने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी देने के लिए मुनादी भी कराई। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने का अनाउंसमेंट कराया। इस दौरान नायब तहसीलदार आनंद जैन, कोतवाली टीआई अरविंद दांगी सहित राजस्व पुलिस और नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।
[ad_2]
Source link



