Home मध्यप्रदेश व्यापारी बोले- ऑनलाइन कंपनियों की वजह से बाजार में व्यापार मंद हो...

व्यापारी बोले- ऑनलाइन कंपनियों की वजह से बाजार में व्यापार मंद हो गया | Traders said – due to online companies, business slowed down in the market

38
0

[ad_1]

भिंड16 मिनट पहले

भिंड में व्यापारी संघ ने ई-कॉमर्स कंपनियों की होली दहन करते हुए विरोध जताया।

भिंड में होलिका दहन के अवसर पर भिंड के व्यापारियों ने ई-कॉमर्स कंपनियाें की होली जलाई। ये ई-कॉमर्स कंपनियों का होलिका दहन भिंड शहर के खंडा रोड पर किया गया। यहां बढ़ी तादाद में व्यापारी एकत्रित हुए और उन्होंने जमकर ई-कॉमर्स कंपनियों की वजह से बाजार पर पड़ रहे बुरे प्रभाव को भी बताया।

भिंड में होलिका दहन के अवसर पर व्यापारियों ने विरोध स्वरूप ई-कॉमर्स कंपनियों का दहन किया। इसके बाद व्यापारी संघ के सदस्य संजीव जैन ने मीडिया चर्चा करते हुए कहा कि होलिका दहन बुराई का प्रत्तीक है। होलिका दहन के अवसर पर लोग बुराई को जलाकर अच्छाई और भाईचारे के रंग में रंगते हैं। ये बुराई का प्रतीक एक पुतला के रूप में भिंड के व्यापारियों द्वारा दहन किया गया है। ये बुराई ई कॉमर्स कंपनियों के तौर पर बाजार में जमने वाली कंपनियों ने छोटे व्यापारियों का धंधा चौपट कर दिया है। ऑनलाइन सामान बेचकर हम व्यापारियों की रोजीरोटी बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस विरोध स्वरूप होली का दहन किया गया है। इस मौके पर बढ़ी तादाद में स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here