[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Mass Marriage Conference Organized In Ichhawar, 290 Brides And Grooms Took 7 Rounds Considering Fire As Witness
सीहोर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत इच्छावर में सामूहिक विवाह, निकाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधुओं का विधि विधान से तथा पूरे रीति रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया गया। विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत कुल 290 वर-वधुओं का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया गया।
विवाह सम्मेलन में 268 वर-वधुओं का विवाह तथा 22 वर-वधुओं का निकाह संपन्न कराया गया। इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने समारोह स्थल पर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और उन्हें नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता की बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक के लिए चलाई जा रही योजनाओं के कारण आज मध्यप्रदेश में बेटियां बोझ नहीं है, बल्कि वास्तव में लक्ष्मी है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवार की बेटियों की शादियों की चिंता दूर कर बिना ऋण लिए धूम-धाम से ख़ुशी-ख़ुशी बेटियों का विवाह कराना हैं। विवाह में आई प्रीति, नेहा, निकिता, अलका, दीपिका ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत हमारी शादी होने से हम खुश है। उन्होंने कहा कि यहां पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ हमारा विवाह सम्पन्न कराया गया है।
[ad_2]
Source link



