[ad_1]
आलीराजपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अलीराजपुर में भगोरिया हॉट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार सुरक्षा प्रबंधों को लेकर जायजा लिया जा रहा है। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने रविवार को होने वाले छकतला, आमखुट भगोरिया मेले में सुरक्षा सहित विभिन्न प्रबंधों का निरीक्षण किया।
भगोरिया हाट बाजार उमराली में आज शनिवार को कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
उन्होंने भगोरिया आयोजन को लेकर किए गए यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ड्रोन कैमरों से निगरानी, वाच टावर सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही ग्राम के विभिन्न मार्गों से होकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। हाट बाजार में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि गण, ग्रामीण जन, पर्यटक उपस्थित हुए।
ग्रामीणों ने भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों व पारंपरिक वेशभूषा में भगोरिया में शामिल होकर पूरे उत्साह के साथ नृत्य और झूले, चकरी का आनंद लिया। विभिन्न ग्रामों के युवाओं के दल बांसुरी और मांदल की सुमधुर धुन पर जमकर थरकते हुए निकले।
सुरक्षा प्रबंधों के तहत प्रत्येक भगोरिया हाट बाजार के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग, डाग स्कॉट, महिला पुलिस बल, सिविल ड्रेस में पुलिस बल, वॉच टावर से मॉनिटरिंग, सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन सहित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से लाइव मॉनिटरिंग के प्रबंध किए गए है।
[ad_2]
Source link



