Home मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन पर तीन घंटे में 20 से अधिक...

माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन पर तीन घंटे में 20 से अधिक कॉल्स | More than 20 calls in three hours on the helpline of the Board of Secondary Education

31
0

[ad_1]

भोपाल30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के 12वीं के हिंदी के पेपर गुरुवार को लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। हालांकि इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर रही। यही नहीं, इसे लेकर मध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की हेल्पलाइन पर तीन घंटे में 20 से अधिक कॉल आए हैं। इसमें छात्रों ने पेपर लीक से संबंधित इंक्वायरी की। मध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के प्रवक्ता मुकेश मालवीय का कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ है, यह अफवाह है। गुरुवार को 12वीं की बोर्ड परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ ही शुरू हुई है।

इन जिलों से आए कॉल

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की आधिकारिक हेल्पलाइन पर भिंड, मुरैना , ग्वालियर, धार, नरसिंहपुर, जबलपुर और शाजापुर से छात्रों ने कॉल कर बोर्ड को पेपर लीक होने की सूचना दी है। बता दें कि इस साल 12वीं के 8 लाख 57 हजार छात्र एग्जाम में बैठ रहे हैं। परीक्षा के लिए इस बार प्रदेश भर में 3,852 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 3,099 सरकारी व 753 निजी स्कूल शामिल हैं। वहीं, भोपाल में 103 केंद्रों पर 28 हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी।

4 सेट में तैयार हुआ पेपर
अफसरों का कहना है कि नकल रोकने को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार 12वीं की के प्रश्न-पत्र 4 सेट में तैयार किए गए हैं। हालांकि प्रश्न पत्रों का पैटर्न एक जैसा ही है। बस अलग-अलग सेट में सवालों का क्रम बदला। पैटर्न में बदलाव से नकल की संभावना कम रहेगी। बता दें कि 10वीं की परीक्षा 27 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक होंगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here