[ad_1]

- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Assistant Property Tax Officer Arrested For Taking Bribe Of 2 Thousand In Lieu Of Nomination
34 मिनट पहले
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को उज्जैन नगर निगम के झोन क्रमांक 5 में पदस्थ सहायक संपत्ति कर अधिकारी को 2000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है आरोपी ने फरियादी से नामंत्रण की नकल निकालने के एवज में 2000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त ने उन्हें ट्रेप किया है। आरोपी 30 अप्रेल को रिटायर्ड होने वाले थे।
उज्जैन नगर निगम के झोन क्रमांक 5 में करीब 4:30 बजे आवेदक आसिफ हुसैन का इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी सहायक सम्पत्ति अधिकारी को धर दबोचा। एडवोकेट आसिफ हुसैन नामांतरण की प्रतिलिपि के लिए दो माह से निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। संपत्तिकर अधिकारी रमेश चंद रघुवंशी ने आवेदक हुसैन से प्रतिलिपि के एवज में 2000 रुपए की मांग की जिसके बाद आवेदक ने रिश्वत की मांग की सुचना लोकायुक्त उज्जैन को कर दी। जिस पर एक ट्रेप प्लान तैयार कर गुरुवार को आरोपी रघुवंशी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आसिफ हुसैन ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत नामंत्रण की जानकारी मांगी थी। जिसकी शिकायत 2 दिन पहले एडवोकेट हुसैन ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को की थी। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि 2012 में भी आरोपी पर लोकायुक्त का प्रकरण दर्ज हुआ था।
रिटायरमेंट से पहले लोकायुक्त का शिकंजा
लोकायुक्त डीएसपी सुनील कालान ने बताया कि आरोपी रघुवंशी का 30 अप्रेल को रिटायरमेंट होने वाला है। आरोपी ने अपने कार्यालय के बाहर दलालो से बचने के लिए एक पोस्टर लगा रखा था जिसमें लिखा है दलालो से सावधान।
[ad_2]
Source link



