Home मध्यप्रदेश लॉ कालेज में मोबाइल के साथ घुस रहे छात्रों को रोका, एग्जाम...

लॉ कालेज में मोबाइल के साथ घुस रहे छात्रों को रोका, एग्जाम के बाद अज्ञात युवकों ने पीटा | Students entering law college with mobile stopped, after the paper was over, unknown youths surrounded and thrashed

38
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Students Entering Law College With Mobile Stopped, After The Paper Was Over, Unknown Youths Surrounded And Thrashed

उज्जैन28 मिनट पहले

इंदौर में कॉलेज की प्राचार्य को जिंदा जलाने का मामले के बाद अब उज्जैन में नकल रोकने पर प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। लॉ कालेज में प्रोफेसर ने छात्र को नकल करने से रोका। कुछ लड़कों को परीक्षा के दौरान मोबाइल के साथ कालेज में जाने से रोकने पर युवको ने प्रोफेसर की बेरहमी से पिटाई कर दी।

नागझिरी स्थित शासकीय विधि कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण पिता विष्णुकांत शर्मा ने बताया कि बीए एलएलबी की परीक्षा में ड्यूटी लगी है। मंगलवार को एलएलबी का प्रथम सेमेस्टर का पेपर था। इस दौरान कुछ अनजान युवक मोबाइल के साथ कॉलेज में प्रवेश करना चाह रहे थे। इस दौरान मैंने उन्हें रोका। प्रिंसिपल और पुलिस के माध्यम से उन्हें बाहर कर दिया। इस बीच कुछ छात्र वॉशरूम में किताब लाकर नकल कर रहे थे, उनसे किताब लेनी चाही, तो उन्होंने धमकी दी।

इसके बाद शाम को पेपर खत्म होने के बाद स्टाफ के साथ बाहर निकले, तो तीन चार नकाबपोश युवकों ने घेर कर हमला कर दिया। इससे आंख और गाल पर चोट आई है।

महिला प्रोफ़ेसर ने बीच बचाव किया

महिला प्रोफ़ेसर ने बीच बचाव किया

सुरक्षा के उपाय नहीं

मारपीट के दौरान कॉलेज स्टाफ ने छात्रों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद भी वे नहीं माने। टीचर शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी एक बार यहां अन्य टीचर को धमकी मिल चुकी है, लेकिन सुरक्षा के उपाय नहीं हैं। इतना बड़ा कॉलेज कैंपस है, लेकिन न सीसीटीवी हैं और न सुरक्षा गार्ड मौजूद रहता है।

अज्ञात आरोपी पीटते हुए

अज्ञात आरोपी पीटते हुए

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया केस…..

टीचर की रिपोर्ट पर नागझिरी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने मामले में धारा 341, 323, 294 के तहत केस दर्ज किया है।

धमकी देते आरोपी

धमकी देते आरोपी

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here