Jungle News: बाघिन से बिछड़े 4 माह के शावक को किया गया रेस्क्यू, मां से मिलवाने का प्रयास जारी

अज़हर खान
सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर क्षेत्र में बाघिन मां का चार माह का नर शावक बिछड़ गया है. यह शावक पेंच टाइगर रिजर्व के नजदीक रजोला बीट के साकादेही गांव के पास देखा गया. पेंच प्रबंधन ने शावक के मूवमेंट पर कैमरे लगाकर नजर बनाए रखा, लेकिन जब बाघिन मां अपने शावक को लेने नही आई तब पेंच प्रबंधन ने रेस्क्यू कर शावक को पकड़ लिया. फिलहाल शावक को रुखड़ रेंज में पिंजरे में रखा गया है.
पेंच प्रबंधन के मुताबिक जिस जगह से शावक को रेस्क्यू किया गया है उस क्षेत्र के पास एक बाघिन को शावको के साथ देखा गया है. इसलिए पेंच प्रबंधन बिछड़े शावक को उसकी बाघिन मां से मिलवाने का प्रयास कर रहा है. पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार की रात शावक को उसी क्षेत्र में ले जाया जाएगा जहां बाघिन मां का मूवमेंट देखा गया है, और उसे बाघिन मां से मिलवाने का प्रयास किया जायेगा.
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि रेस्क्यू दल को मौके पर बुला कर वन्य प्राणी चिकित्सक की निगरानी में क्षेत्र का पुनः निरीक्षण कराया गया. यहां लगाए गये कैमरों में से एक कैमरे में बाघ शावक दिखाई दिया, लेकिन बाघिन मां नहीं दिखायी दी. इसके अलावा, ना ही बाघ शावक के क्षेत्र से बाहर जाने की पुष्टि हुई. क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुये शावक को रेस्क्यू किये जाने की कार्रवाई शुरू की गई.
उपसंचालक एवं अधीक्षक पेंच मोगली अभयारण्य की उपस्थिति में वन्य प्राणी चिकित्सक के द्वारा बाघ शावक को जाल की मदद से स्वस्थ अवस्था में रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित अवस्था में अपने संरक्षण में लिया गया है. बाघ शावक को उसकी मां से मिलवाने के प्रयास किये जा रहे हैं. यदि यह सफल होता है तो अच्छी बात है, नहीं तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Forest department rescue, Mp news, Panna Tiger Reserve, Seoni news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 19:34 IST
Source link