मध्यप्रदेश

तूमड़ा में किसानों का गेहूं ज्यादा तौला; समिति प्रबंधन निलंबित | Farmers’ wheat weighed more in Tumda; committee management suspended


भोपाल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तूमड़ा में निरीक्षण करते कलेक्टर आशीष सिंह।

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को तूमड़ा समिति के प्रबंधक को निलंबित कर दिया। कलेक्टर गेहूं खरीदी केंद्रों पर पहुंचे थे। जहां किसानों ने शिकायत की कि केंद्र पर हमारा ज्यादा गेहूं तौला जा रहा है। जांच के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की।

कलेक्टर सिंह को केंद्र निरीक्षण के दौरान एक किसान ने बताया कि समिति द्वारा एक बोरे में 50 किलो 580 ग्राम के स्थान पर 50 किलो 800 ग्राम की तुलाई की जा रही है। समिति के किसानों से प्रति बोरा निर्धारित मात्रा से अधिक गेहूं तौले जाने की अनियमितता पाई जाने पर कलेक्टर सिंह ने तत्काल प्रभाव से समिति प्रबंधक मनोज माल को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए।

वेयरहाउस भी पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर सिंह ने सहकारी समिति तूमड़ा के धनवंति वेयरहाउस पर संचालित केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ई-उपार्जन की ऑनलाइन व्यवस्था का बारीकीं से अवलोकन किया एवं उपार्जन केंद्र पर आने वाले किसानों के लिए उत्तम छायादार बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार, एसडीएम आकाश श्रीवास्तव, तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी आरपी हजारी भी मौजूद थे।

इधर, दो रेत अनुज्ञप्तियां निलंबित
कलेक्टर सिंह ने मेसर्स रामका माइनिंग प्रायवेट लिमिटेड एवं मेसर्स महिमा ट्रेडर्स को स्वीकृत खनिज रेत के भंडारण एवं व्यापारिक अनुज्ञप्तियां अस्थायी रूप से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला खनिज अधिकारी एसएस बघेल ने बताया, कलेक्टर के संज्ञान में जानकारी आई है कि खनिज रेत के भंडारण एवं व्यापारिक अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा बरसात के पूर्व अन्य जिलों से खनिज रेत की ऑनलाइन रॉयल्टी की मात्रा अपने खाते मे प्राप्त कर ली जाती है, जबकि वास्तविकता में रेत का परिवहन नहीं किया जाता है। बाद में इस प्रकार की रॉयल्टी पर्चियों का उपयोग अवैध रूप से रेत के परिवहन करने में किया जाता है। मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई गई। जिसमें यह तथ्य सामने आया कि ई-खनिज पोर्टल में जितनी मात्रा का स्टॉक होना बतलाया गया है, उसकी तुलना में बहुत ही कम मात्रा में रेत मौके पर भंडारित की गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!