CSK vs RR: ‘कैप्टन कूल’ का 200वां मैच आज, ‘थाला माही’ को खास गिफ्ट देना चाहते हैं सर जडेजा | csk vs rr ravindra jadeja says we hope to win match and give gift to ms dhoni

CSK Vs RR: चेन्नई सुपर किंग के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले रविंद्र जडेजा ने कहा कि,उम्मीद है कि हम जीतेंगे और हम कप्तान के रूप में एमएस धोनी के 200वें (आईपीएल) मैच का तोहफा देंगे।’
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
CSK
Vs
RR:
आईपीएल
के
17वें
मैच
में
आज
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
राजस्थान
रॉयल्स
के
बीच
जबरदस्त
भिड़ंत
होगी।
कप्तान
धोनी
आज
चेन्नई
सुपरकिंग्स
के
200वें
मैच
को
जीतकर
यादगार
बनाना
चाहेंगे।
मैच
से
पहले
हरफनमौला
खिलाड़ी
रविंद्र
जडेजा
ने
कप्तान
एमएस
धोनी
की
प्रशंसा
करते
हुए
आज
के
मुकाबले
में
जीत
के
लिए
उन्हें
शुभकामनाएं
दी
है।
साथ
ही
बताया
कि
सीएसके
के
कप्तान
के
तौर
पर
धोनी
के
लिए
200वें
मैच
में
जीत
का
स्पेशल
तोहफा
देना
चाहेंगे।
मैच
जीतने
पर
रविंद्र
जडेजा
एमएस
धोनी
को
देंगे
उपहार
रविंद्र
जडेजा
से
जब
संबंध
में
बात
की
गई
तो
उन्होंने
कहा
कि,
‘मैं
क्या
कह
सकता
हूं,
वह
भारतीय
क्रिकेट
के
दिग्गज
हैं।
इसलिए
मैं
उन्हें
शुभकामनाएं
देना
चाहता
हूं।
उम्मीद
है
कि
उनके
200वें
मैच
में
हम
चेपॉक
में
जीत
दर्ज
करेंगे
और
सभी
प्रशंसक
खुश
होंगे,
ताकि
हम
लय
बरकरार
रख
सकें।
उम्मीद
है
कि
हम
जीतेंगे
और
हम
कप्तान
के
रूप
में
उनके
200वें
(आईपीएल)
मैच
का
तोहफा
देंगे।’
अपनी
कप्तानी
में
सीएसके
को
चार
आईपीएल
खिताब
जिता
चुके
हैं
धोनी
एमएस
धोनी
ने
अपनी
कप्तानी
में
सीएसके
को
चार
आईपीएल
खिताब
(2010,
2011,
2018
और
2021
सीजन)
दिलाए
हैं।
हालांकि,
मुंबई
इंडियंस
ने
पांच
आईपीएल
ट्रॉफी
जीती
हैं,
एमएस
धोनी
ने
लीग
के
13
सीजन
में
से
11
में
टूर्नामेंट
के
अंतिम
चार
चरण
में
सीएसके
का
नेतृत्व
किया,
जिसमें
पांच
मौकों
पर
उपविजेता
रही।
धोनी
ने
आईपीएल
में
213
मौकों
पर
कप्तानी
की
है,
जिसमें
से
उन्होंने
125
मैच
जीते
हैं,
87
हारे
हैं
और
एक
मैच
का
नतीजा
नहीं
निकला
है।
ऐसे
में
58.96
का
उनका
जीत
प्रतिशत
उन्हें
आईपीएल
के
सबसे
सफल
कप्तानों
में
से
एक
बनाता
है।
आईपीएल
में
धोनी
के
नाम
हैं
24
अर्धशतक
उन्होंने
अब
तक
213
में
से
199
मैचों
में
सीएसके
का
नेतृत्व
किया
है,
जिसमें
से
120
जीते
हैं
और
78
हारे
हैं।
कप्तान
के
रूप
में
सीएसके
के
साथ
उनका
जीत
प्रतिशत
60.30
प्रतिशत
रहा
है।
धोनी
के
लिए
यह
मौका
बेशक
खास
होगा,
जो
संभवत:
41
साल
की
उम्र
में
अपना
आखिरी
आईपीएल
सीजन
खेल
रहे
हैं।
धोनी
आईपीएल
में
एक
बेहद
सफल
बल्लेबाज
भी
हैं,
जिन्होंने
लीग
इतिहास
में
39.09
की
औसत
और
135
से
अधिक
की
स्ट्राइक
रेट
से
5,004
रन
बनाए
हैं।
उन्होंने
अपने
आईपीएल
करियर
में
84
के
सर्वश्रेष्ठ
के
साथ
24
अर्धशतक
बनाए
हैं।
English summary
csk vs rr ravindra jadeja says we hope to win match and give gift to ms dhoni
Source link