WTC final 2023: ‘ओलंपिक में गोल्ड जीतने का एक ही मौका मिलता है’, रोहित के बयान पर कमिंस का पलटवार | india vs australia Pat Cummins blunt reply to Rohit Sharma idea of playing 3-match Test in WTC final

Pat Cummins Replay On Rohit Sharma Statement: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ सुझाव दिए थे, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का जवाब आया है।
Cricket
oi-Amit Kumar
Australian
captain
Pat
Cummins
On
Rohit
Sharma:
भारतीय
टीम
को
ऑस्ट्रेलया
के
खिलाफ
फाइनल
टेस्ट
मैच
में
हार
झेलना
पड़ा
है।
इस
हार
के
बाद
रोहित
शर्मा
ने
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
में
कुछ
बदलाव
की
बात
की
थी।
रोहित
शर्मा
के
इस
बयान
पर
अब
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
पैट
कमिंस
ने
अपनी
राय
दी
है।
रोहित
ने
दिया
था
ये
सुझाव:
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
जीतकर
ऑस्ट्रेलिया
ट्रॉफी
अपने
नाम
किया।
भारतीय
टीम
एक
बार
फिर
आईसीसी
ट्रॉफी
के
करीब
पहुंचकर
उसको
हासिल
करने
में
नाकाम
रही।
इस
हार
के
बाद
रोहित
शर्मा
ने
कहा
कि
एक
फाइनल
के
बदले
तीन
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
से
विजेता
चुनना
ज्यादा
सही
होगा।
दो
साल
की
मेहनत
का
आंकलन
एक
टेस्ट
नहीं
होना
चाहिए।

कमिंस
का
जवाब:
रोहित
के
इ
बयान
पर
अब
ऑस्ट्रेलिया
कप्तान
ने
पलटवार
करते
हुए
बड़ी
बात
कह
डाली
है।
कमिंस
ने
कहा
कि
हमने
पहले
ही
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
2023
जीत
लिया
है।
तीन
क्या
16
मुकाबलों
की
भी
सीरीज
हो
सकती
है।
लेकिन
इसके
लिए
समय
को
भी
देखना
पड़ता
है।
कमिंस
ने
आगे
कहा
कि
ओलिंपिक
में
भी
एक
मौका
होता
है
और
एथलीट
मेडल
जीत
जाते
हैं।
कमिंस
ने
की
तारीफ:
इस
शानदार
जीत
के
बाद
कप्तान
पैट
कमिंस
ने
अपने
खिलाड़ियों
की
जमकर
तारीफ
की।
उन्होंने
कहा
कि
ट्रैविस
हेड
और
स्टीव
स्मिथ
ने
जिस
तरह
से
साझेदारी
की,
उसने
हमें
काफी
राहत
देने
का
काम
किया।
हमने
तीन
विकेट
जल्दी
गंवा
दिए
थे।
लेकिन
इन
दोनों
की
साझेदारी
ने
हमें
मैच
में
टॉप
पर
पहुंचा
दिया।
WTC
final
2023:
भारतीय
टीम
में
हो
सकते
हैं
बड़े
बदलाव,
हार
के
बाद
कप्तान
रोहित
से
मिले
संकेत
दूसरी
बार
WTC
फाइनल
में
मिली
हार:
भारत
की
बात
करें
तो
यह
लगातार
दूसरी
बार
टीम
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
में
आकर
जीत
दर्ज
करने
में
नाकाम
रही
है।
साल
2021
में
विराट
कोहली
की
कप्तानी
में
टीम
को
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
हार
झेलनी
पड़ी
थी।
जबकि
साल
2023
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
टीम
को
209
रनों
से
शिकस्त
दे
दी
है।
भारत
की
उम्मीदें
अब
इस
साल
होने
वाले
वनडे
वर्ल्ड
कप
से
होगी।
English summary
india vs australia Pat Cummins blunt reply to Rohit Sharma idea of playing 3-match Test in WTC final
Source link