अजब गजब

TMC leader Luizinho Faleiro quits party, resigns as Rajya Sabha MP after pressure | TMC सांसद फलेरियो ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, बताया ये कारण

Image Source : FILE
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो।

पणजी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सदस्य और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने मंगलवार को संसद के उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया। फलेरियो ने कहा कि वह खुद को इस जिम्मेदारी से मुक्त करना चाहते हैं ताकि गोवा के हित में फिर से एक सिपाही के रूप में काम कर सकें। 71 साल के फलेरियो  ने कहा कि वह जल्द ही TMC से भी इस्तीफा दे देंगे। फलेरियो सितंबर 2021 में TMC में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दलों ने उनसे संपर्क किया है।

‘मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं’

फलेरियो ने कहा, ‘हालांकि इस समय, मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैंने राज्यसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया है।’ फलेरियो ने राज्यसभा से अपना इस्तीफा उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ को सौंपा। TMC के एक नेता ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पार्टी इस सीट के लिए नये उम्मीदवार की घोषणा करेगी। फलेरियो को लंबे समय से गोवा में पार्टी के मामलों से दूर रखा जा रहा था और उन्हें TMC नेतृत्व द्वारा राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए कहा जा रहा था।

‘अच्छा है कि उन्होंने पार्टी के फैसले का पालन किया’
TMC सूत्रों ने कहा कि उन्हें कुछ महीने पहले इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ समय मांगा था। TMC सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करते हैं। पार्टी ने उनसे राज्यसभा की सीट से इस्तीफा देने को कहा था और यह अच्छा है कि उन्होंने पार्टी के फैसले का पालन किया।’ उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पार्टी इस सीट के लिए नए उम्मीदवार की घोषणा करेगी। यह पूछे जाने पर कि फलेरियो को इस्तीफा देने के लिए क्यों कहा गया, सेन ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है।

इसलिए फलेरियो से नाराज हो गई थी TMC!
TMC सूत्रों के मुताबिक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई के खिलाफ फतोर्दा से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद ममता बनर्जी की अगुवाई वाली TMC फलेरियो से नाराज हो गई थी। जब TMC 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले गोवा में बहुत सक्रिय हुई थी तब उसने राज्यसभा सदस्य अर्पिता घोष को पद छोड़ने के लिए कहा था और फलेरियो को 2021 में उच्च सदन भेजा गया था। घोष का कार्यकाल 2026 तक था। टीएमसी 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी।

फलेरियो ने बताई बंगाल से सांसद होने की दिक्कत
फलेरियो ने कहा कि उन्होंने ‘गोवा का निवासी सांसद होने लेकिन गोवा से सांसद नहीं होने’ की चुनौती और निराशा का सामना किया। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने सांसद विकास निधि कोटा से धन हासिल करने का प्रयास किया, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने आवंटित धन का केवल 25,00,000 रुपये उस राज्य (पश्चिम बंगाल) के बाहर खर्च कर सकता हूं, जहां से मैं चुना गया हूं।’ फलेरियो ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय फ्रांसिस्को लुइस गोम्स के नाम पर एक स्मारक बनाने के अपने प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं थोड़ा और जुटा सकता, लेकिन वह भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानी और गोवा के एक व्यक्ति को सम्मान देने के मेरे सपने के लिए पर्याप्त नहीं होता।’

‘मैं गोवा के मुद्दों को सही से नहीं उठा पाता था’
फलेरियो ने कहा कि पार्टी को आवंटित सीमित समय के कारण गोवा से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए राज्यसभा में ‘अधिक समय नहीं होता था’ जिससे वह गोवा के मुद्दों को उस तरह से नहीं उठा पाते थे जिस तरह से एक प्रभाव के लिए उठाना जरूरी था। फलेरियो ने कहा कि यह पद विशेषाधिकार और महान सम्मान का है, लेकिन यह एक जिम्मेदारी के साथ आता है। उन्होंने कहा, ‘उल्लिखित बाधाओं ने मुझे अपनी क्षमता और आवश्यकता के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोका है और रोकेंगी।’

TMC ने कहा, जल्द करेंगे उम्मीदवार का ऐलान
फलेरियो ने कहा, ‘मेरी सुविचारित राय है कि जनसेवा में अपने अंतिम वर्षों में मुझे खुद को गोवा के लिए एक पैदल सैनिक के तौर पर काम करने में फिर से सक्षम बनाने के लिए मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहिए।’ उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए TMC गोवा ने कहा, ‘हम लुइजिन्हो फलेरियो के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबे जीवन की कामना करते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि वह गोवा के लोगों की अथक सेवा करते रहेंगे और राज्य की अधिक प्रगति और उन्नति के लिए प्रयास करते रहेंगे।’ TMC ने यह भी कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही वह राज्यसभा सीट के लिए नए उम्मीदवार की घोषणा करेगी।

Latest India News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!