एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

ठेके पर बनवाया चेक डेम, बनने के बाद चटका, सरपंच और सचिव ने फर्जी मस्टरों से मजदूरों की राशि निकाली..

लवकुशनगर। जनपद पंचायत लवकुशनगर के अंतर्गत लगभग 50 से ज्यादा चेकडेम स्वीकृत किए गए थे। इन चेकडेमों को सरपंच सचिवों ने ठेके पे देकर बनवाया। जिनकी क्वालिटी बहुत ही घटिया थी और चेकडेम का निर्माण पूरा होने से पहले ही यह चटक गए अब इन चेकडेमों में थिगरा लगाकर सुधार कार्य कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मिढका के सरपंच के द्वारा पिपरी गांव के वास बेसरी नाला में एक चेकडेम का निर्माण कार्य कराया गया है। यह चेकडेम एक ठेकेदार प्यारेलाल ने बनवाया उसने मौके पर बताया कि सरपंच पूनम सौंर एवं सचिव धीरेन्द्र सिंह परिहार ने यह काम दिया था। युवक ठेकेदार ने यह भी बताया कि चेकडेम में मजदूरी के फर्जी मस्टर लगाकर मजदूरों की मजदूरी निकाल ली गई है। इसमें जनपद के सीईओ की भी सहभागिता बताई गई है। चेकडेम जो भी बनाए गए हैं वह बहुत ही घटिया किस्म के हैं। चेकडेमों में जो मस्टर रोल के जरिए राशि निकाली गई है उनके नंबर इस प्रकार हैं।20598 20598 21209 21209 21760 21760 22360 22360 22932 23286 23286 23666 23666 23993 23993 24278 24278 24579 24579 24827 24827 25049 25541 26162 इन मस्टरों के जरिए चेकडेम की राशि निकाली गई है। इसके अलावा लवकुशनगर क्षेत्र में जो भी चेकडेम बनाए गए हैं वह बहुत ही घटिया किस्म के हैं और अधिकांश नेताओं के दबाव में यह स्वीकृत किए गए थे। यह भी जानकारी लगी है कि ज्यौराहा ग्राम पंचायत में एक ही नाले पर लगभग सात चेकडेम का निर्माण किया गया है। जो कि एक जांच का विषय है। यह चेकडेम एक भाजपा नेता के कहने पर स्वीकृत किए गए थे और इन चेकडेमों में भारी घोटाला हुआ है। सहायक यंत्री एवं उपयंत्री के द्वारा फर्जी मूल्याकंन कर राशि निकाली गई है और भाजपा के नेता को खुश किया गया है।हालांकि एक जांच कमेटी के द्वारा इस ग्राम पंचायत में औचक निरीक्षण कियागया था जिसकी जांच रिपोर्ट आज दिनांक तक जिला प्रशासन को नहीं सौंपी गई। आरईएस के कार्यपालन यंत्री जेपी आर्य और छतरपुर के तत्कालीन एसडीओ यासीन खान एवं बीएस प्रजापति ने संयुक्त रूप से लवकुशनगर क्षेत्र में चेकडेमों की जांच की थी। जिसमें कई उपयंत्रियों के खिलाफ कार्यवाही होना सुनिश्चित थी लेकिन उस जांच को दबा दिया गया और मौके पे बनाए गए पंचनामा भी आरईएस के ई ने गायब कर दिए। फिलहाल लवकुशनगर क्षेत्र में चेकडेमों में हुई गड़बड़ी को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग उठ रही है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!