Rinku Singh Sixes: 5 छक्के मारने से पहले क्या चल रहा था रिंकू सिंह के दिमाग में, KKR के बल्लेबाज ने खोले राज | rinku singh news kkr batsman Rinku Singh told about performance against gujarat titans

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में रिंकू सिंह ने जो शानदार प्रदर्शन दिखाया उसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स को 3 विकेट से हरा दिया है। अब रिंकू ने अपने प्रदर्शन को लेकर बात की है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
गदर
काटने
वाले
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
हीरो
रिंकू
सिंह
ने
कभी
क्रिकेट
के
लिए
पिता
से
मार
तक
खाई
थी,
आज
बल्लेबाज
ने
पूरे
परिवार
का
नाम
रोशन
कर
दिया
है।
रिंकू
के
बल्ले
की
गूंज
के
साथ
लोगों
तक
उनके
संघर्ष
की
कहानी
भी
पहुंच
चुकी
है।
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
गुजरात
टाइटन्स
के
खिलाफ
पांच
गेंदों
पर
लगातार
पांच
छक्के
जड़ने
वाले
इस
खिलाड़ी
ने
उस
वक्त
के
बारे
में
बताया
है,
जब
वह
मैदान
पर
बल्लेबाजी
कर
रहे
थे।
खुद
पर
भरोसा
रखोगे
तो
कुछ
भी
संभव
हो
सकता
है-
रिंकू
सिंह
गुजरात
टाइटन्स
के
खिलाफ
अपने
प्रदर्शन
को
लेकर
बल्लेबाज
रिंकू
सिंह
ने
एएनआई
से
बात
करते
हुए
बताया
कि,
‘ये
मेरी
जिंदगी
का
सबसे
बेहतरीन
प्रदर्शन
था।
मैंने
कभी
नहीं
सोचा
था
कि
मैं
5
गेंदों
पर
लगातार
5
छक्के
मार
पाऊंगा।
अगर
आप
खुद
पर
भरोसा
रखोगे
तो
कुछ
भी
संभव
हो
सकता
है।’
इस
पहचान
को
हासिल
करने
पहले
उन्होंने
अपने
संघर्ष
के
दिनों
को
याद
करते
हुए
बताया
कि,
‘मेरे
पिता
ने
बहुत
संघर्ष
किया,
मैं
एक
किसान
परिवार
से
आता
हूं,
हर
गेंद
जो
मैंने
मैदान
से
बाहर
मारी,
वह
उन
लोगों
को
समर्पित
थी
जिन्होंने
मेरे
लिए
इतना
बलिदान
दिया।’
#WATCH
ये
मेरी
जिंदगी
का
सबसे
बेहतरीन
प्रदर्शन
था।
मैंने
कभी
नहीं
सोचा
था
कि
मैं
5
गेंदों
पर
लगातार
5
छक्के
मार
पाऊंगा।
अगर
आप
खुद
पर
भरोसा
रखोगे
तो
कुछ
भी
संभव
हो
सकता
है:
गुजरात
टाइटन्स
के
खिलाफ
अपने
प्रदर्शन
पर
KKR
के
बल्लेबाज
रिंकू
सिंह
#IPL
pic.twitter.com/oBvwvqayS0—
ANI_HindiNews
(@AHindinews)
April
11,
2023
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
लिए
खेलना
चाहते
हैं
रिंकू
सिंह
इससे
पहले
रिंकू
सिंह
ने
बताया
कि,
‘हर
किसी
की
तरह,
मैं
भी
भारत
के
लिए
खेलने
का
सपना
देखता
हूं,
लेकिन
मैं
आईपीएल
पर
ध्यान
केंद्रित
कर
रहा
हूं।
बस
केकेआर
के
लिए
प्रदर्शन
करना
चाहता
हूं
और
उन्हें
मैच
जीतने
में
मदद
करना
चाहता
हूं।
सुरेश
रैना
शुरू
से
ही
मेरे
आदर्श
रहे
हैं
और
मैं
उनको
फॉलो
करता
हूं।’
वह
एक
बहुत
अच्छे
फील्डर
रहे
और
मेरी
तरफ
निचले
क्रम
में
बल्लेबाजी
करते
थे।’
शाहरुख
खान
समेत
तमाम
बॉलीवुड
स्टार्स
ने
की
रिंकू
सिंह
की
प्रशंसा
दरअसल,
इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
16वें
सीजन
के
13वें
मुकाबले
में
रिंकू
सिंह
ने
जो
शानदार
प्रदर्शन
दिखाया
उसकी
बदौलत
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
मौजूदा
चैंपियन
गुजरात
टाइटन्स
को
3
विकेट
से
हरा
दिया
है।
9
अप्रैल
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
एक
दिलचस्प
ब्लॉकबस्टर
मुकाबले
में
गुजरात
की
टीम
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
204
रनों
का
स्कोर
खड़ा
किया
था।
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
केकेआर
ने
जवाब
में
205
नहीं,
बल्कि
207
रन
बनाकर
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
के
दम
पर
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
रिंकू
की
दमदार
बल्लेबाजी
ने
क्रिकेट
प्रेमियों
के
साथ-साथ
शाहरुख
खान
समेत
तमाम
बॉलीवुड
स्टार्स
को
भी
अपना
दीवाना
बना
दिया
है।
“Because
he’s
the
Knight
#KKR
deserves
and
the
one
they
need
right
now”
–
Rinku
Singh
😎#GTvKKR
#TATAIPL
#IPLonJioCinema
|
@KKRiders
pic.twitter.com/b1QrN3fLjX—
JioCinema
(@JioCinema)
April
9,
2023
एक
समय
पर
अंसभ
लगने
लगा
था
मैच
जीतना
लखनऊ
के
खिलाफ
कोलकाता
ने
205
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
155
रन
पर
सात
विकेट
गंवा
दिए
थे।
केकेआर
को
लास्ट
ओवर
में
जीत
के
लिए
29
रन
चाहिए
थे।
ऐसा
लग
ही
नहीं
रहा
था
कि
कोलकाता
आज
के
मुकाबले
में
जीत
पाएगी,
लेकिन
रिंकू
सिंह
के
मन
में
कुछ
ओर
ही
चल
रहा
था,
और
इस
बल्लेबाज
ने
आश्चर्यजनक
बल्लेबाजी
करते
हुए
कुल
21
गेंद
पर
1
चौका
और
6
छ्क्के
लगाकर
नाबाद
48
रन
बनाकर
असंभव
को
संभव
बना
दिया।
इस
दौरान
रिंकू
के
साथ
बल्लेबाजी
करने
आए
उमेश
यादव
ने
भी
उनका
खूब
साथ
निभाया।
English summary
rinku singh news kkr batsman Rinku Singh told about performance against gujarat titans