स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB vs LSG: कोहली-डू प्लेसी के तूफ़ान में उड़ी लखनऊ, आरसीबी का पहाड़ जैसा स्कोर | IPL 2023 RCB vs LSG Virat Kohli Faf Du Plessis smash fifties RCB Scored 212 runs

RCB vs LSG Match Score in Hindi: आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने बेहतरीन बैटिंग की। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच अहम साझेदारी हुई।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
RCB vs LSG


IPL
2023
RCB
vs
LSG
Score
in
Hindi:

लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
खिलाफ
मुकाबले
में
आरसीबी
(RCB
बनाम
LSG)
ने
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
लखनऊ
के
गेंदबाज
असहाय
नजर
आए।
विराट
कोहली
और
फाफ
डू
प्लेसी
ने
शुरुआत
से
ही
आक्रामक
रुख
अपनाते
हुए
गेंदबाजों
पर
दबाव
बनाया।
आरसीबी
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
2
विकेट
के
नुकसान
पर
212
रनों
का
बड़ा
स्कोर
खड़ा
किया।
विराट
कोहली
और
फाफ
डू
प्लेसी
ने
अर्धशतक
जड़े।

अजिंक्य रहाणे की एक पारी ने मचा दिया तहलका, भारतीय टेस्ट टीम में होगी वापसी!अजिंक्य
रहाणे
की
एक
पारी
ने
मचा
दिया
तहलका,
भारतीय
टेस्ट
टीम
में
होगी
वापसी!

टॉस
हारकर
पहले
खेलते
हुए
आरसीबी
ने
ताबड़तोड़
शुरुआत
की।
कोहली
और
डू
प्लेसी
ने
आक्रामक
अंदाज
में
खेलते
हुए
पहले
विकेट
के
लिए
96
रन
जोड़े।
इस
दौरान
कोहली
ने
35
गेंदों
में
अपनी
फिफ्टी
पूरी
की।
वह
44
गेंदों
का
सामना
कर
4
चौके
और
इतने
ही
छक्कों
की
मदद
से
61
रन
बनाकर
चलते
बने।
कोहली
के
बाद
फाफ
डू
प्लेसी
ने
तेज
प्रहार
करते
हुए
35
गेंदों
में
फिफ्टी
पूरी
की।
उन्होंने
रवि
बिश्नोई
को
115
मीटर
का
छक्का
जड़ा।
गेंद
स्टेडियम
की
छत
के
ऊपर
से
निकल
गई।

फाफ
डू
प्लेसी
ने
अंत
तक
टिककर
बल्लेबाजी
की
और
46
गेंदों
में
नाबाद
79
रन
बनाये।
डू
प्लेसी
के
बल्ले
से
5
चौके
और
5
छक्के
जमाये।
उनके
अलावा
मैक्सवेल
ने
भी
बल्ले
से
तबाही
मचाते
हुए
29
गेंदों
में
59
रनों
की
पारी
खेली।
मैक्सवेल
ने
6
छक्के
और
3
चौके
जमाए।
मार्क
वुड
और
अमित
मिश्रा
को
एक-एक
विकेट
मिला।
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
अन्य
गेंदबाज
विकेट
के
लिए
तरसते
रहे
और
सफलता
हाथ
नहीं
लगी।


दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर:

विराट
कोहली,
फाफ
डू
प्लेसी
(कप्तान),
महिपाल
लोमरोड़,
ग्लेन
मैक्सवेल,
शाहबाज
अहमद,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
अनुज
रावत,
डेविड
विली,
वेन
पार्नेल,
हर्षल
पटेल,
मोहम्मद
सिराज।


लखनऊ
सुपर
जायंट्स
:
केएल
राहुल
(कप्तान),
काइल
मेयर्स,
दीपक
हुड्डा,
मार्कस
स्टोइनिस,
क्रुणाल
पांड्या,
निकोलस
पूरन
(विकेटकीपर),
जयदेव
उनादकट,
अमित
मिश्रा,
आवेश
खान,
मार्क
वुड,
रवि
बिश्नोई।

Recommended
Video

IPL
2023:
Rinku
Singh
के
संघर्ष
की
कहानी,
IPL
तक
पहुंचने
का
सफर
|
Rinku
Singh
Bio
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 RCB vs LSG Virat Kohli Faf Du Plessis smash fifties RCB Scored 212 runs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!