लहार में रोशनदान से साड़ी का फंदा लगाकर झूली महिला, चिरौली में भी की आत्महत्या | Woman hangs herself from a skylight in Lahar, commits suicide in Chiroli

भिंड12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड के लहार थाना क्षेत्र में 24 घंटे में दो महिलाएं फंदे पर झूल गई। दोनों महिलाओं ने घर के अंदर सुसाइड कर ली। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव का पीएम कराकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। फिलवक्त दाेनों केसों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।
पुलिस के मुताबिक लहार के वार्ड क्रमांक आठ में रहने रोमी पत्नी अखिलेश कुशवाह (24) ने अपने घर के अंदर रोशनदान से साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। जब परिवार जनों ने महिला को फंदे पर झूलता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। इधर चिरौली गांव में 25 वर्षीय महिला रामादेवी पत्नी अजय कोरी उम्र 25 साल निवासी चिरौली ने घर अंदर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
Source link